मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली घर की टेस्टिंग व अनुरक्षण, मरम्मत का कार्य किया जाएगा जिस कारण उपरोक्त अवधि में जानसठ रोड उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्र अलमासपुर, सुरेंद्रनगर, जानसठ रोड, ए टू जैड कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, हरि वृंदावन सिटी, साहावली,आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
अतः सभी संबंधित उपभोक्ताओं से अनुरोध है उपरोक्त शटडाउन की समयावधि में धैर्य बनाए रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें