मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर ने मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्यमी अमित प्रकाश की धर्मपत्नी व समाजसेवी श्रीमती सुनयना प्रकाश को आयोग की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में मनोनीत किया है। अमित प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश के छोटे भाई हैं।
अन्य मनोनीत सदस्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जैसे पद्मभूषण पीवी सिंधु, डॉ वी कमकोटी ( डायरेक्टर आईआईटी मद्रास), डॉ विनीता सहाय ( डायरेक्टर आईआईएम बोधगया), श्रीमती पिंकी आनंद (वरिष्ठ एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट), हर्ष वर्धन अग्रवाल (अध्यक्ष एफआईसीसीआई) हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर ने आज आयोग की सलाहकार समिति के नवनियुक्त सदस्यों के साथ मुंबई में बैठक की। बैठक में उन्होंने आयोग की अब तक की उपलब्धियों, चल रहे कार्यों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आयोग की 10 वर्षीय रूपरेखा भी साझा की। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आए ये सदस्य अलग-अलग दृष्टिकोण व अनुभव लेकर आयोग को सशक्त बनाएंगे।
सुनयना प्रकाश मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति अमित प्रकाश की धर्मपत्नी हंै और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्य हैं। वे बहुत सारी राष्ट्रीय खेल समितियों जैसे इंडियन फेडरेशन आॅफ सॉफ्ट हॉकी, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन और कला व सामाजिक न्याय की की संस्थाओं में पदाधिकारी हंै। वो बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की बेटी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें