शनिवार, 23 अगस्त 2025

उत्तराखंड पर एक बार फिर आसमानी आफत बरसी, चमोली जिले के थराली में तबाही



चमोली। उत्तराखंड पर एक बार फिर आसमानी आफत बरसी। चमोली जिले के थराली कस्बे में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। टुनरी गदेरे में पानी और मलबा बढ़ने से तहसील परिसर, एसडीएम आवास, चेपड़ो व कोटद्वीप बाजार सहित कई घरों व दुकानों में मलबा घुस गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए।

सगवाड़ा गांव में एक मकान पर मलबा गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। कस्बे की सड़कों पर पानी और मलबा भर जाने से हालात तालाब जैसे हो गए।

राहत-बचाव कार्य में तहसील प्रशासन, पुलिस, डीडीआरएफ व फायर सर्विस की टीमें जुटी हैं, जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी मौके के लिए रवाना किया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। एहतियात के तौर पर थराली तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता

लखीमपुर। व्यवस्था का शिकार एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता ने रोते हुए बताया कि प्राइवेट अस्पताल के ड...