शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

गुडविल सोसायटी ने आशादीप संस्थान को भेंट किया वैक्यूम क्लीनर


मुजफ्फरनगर। स्थानीय जानसठ रोड स्थित आशादीप मूक बधिर संस्थान को सफाई स्वच्छता एवं शुद्ध पर्यावरण बनाए रखने की दृष्टि से उत्तम क्वालिटी का यंत्र वैक्यूम क्लीनर गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव होती लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सोसाइटी की टीम एवं आशादीप संस्थान के पदाधिकारी की उपस्थित में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांग रक्षक विभाग के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भेंट किया।

इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी सुश्री दीक्षा उपाध्याय भी उपस्थित रही। उन्होंने संस्था को समुचित विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर इस समारोह का श्री गणेश किया। आशादीप संस्थान एवं गुडविल सोसायटी के पदअधिकारियों एवं सदस्यों ने माल्यार्पण कर तथा शॉल भेटकर एक प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश चंद्रा ने जहां संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया, वहीं गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने सोसाइटी के कार्यक्रमों की समीक्षा की। मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप कैबिनेट मंत्री ने गुडविल सोसाइटी एवं आशादीप संस्थान की सेवा भावना तथा मानवीय रचनाओं की समीक्षा की तथा प्रशंसा की। इस अवसर पर राजेंद्र साहनी, श्याम लाल बंसल, नरेंद्र बंसल, राजेंद्र गोयल, बृजमोहन शर्मा, रमेश चंद्र सिंघल, टोनी बिंदल, एल.के मित्तल, अवनीश मोहन तायल, विनोद संगल, देवेंद्र गर्ग, नरेश शर्मा, रामकुमार तायल, बीएम गुप्ता, बोहरनलाल, बी. आर शर्मा, रुचि वर्मा, बीबी गुप्ता, रामवीर सिंह, एल. के गुप्ता, केके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता

लखीमपुर। व्यवस्था का शिकार एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता ने रोते हुए बताया कि प्राइवेट अस्पताल के ड...