मुज़फ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 2 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया । मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर शहर में तीन महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
1. गांधी कॉलोनी, पचेंडा रोड पर पंजाबी बारात घर से लेकर पूर्व मंत्री स्व. हुकुम सिंह जी की कोठी होते हुए गली नंबर 9 के चौराहे तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य।
2. ट्रांसपोर्ट नगर में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य।
3. ट्रांसपोर्ट नगर में आरसीसी नाले के निर्माण कार्य।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ये कार्य क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत किए गए हैं, जो अब धरातल पर उतरने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर की मूलभूत सुविधाएं सशक्त होंगी तो नागरिकों का जीवन सरल और सुगम बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे समग्र विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब सड़कों, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और निवेश के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल शिलान्यास तक सीमित नहीं, बल्कि कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और जनता की संतुष्टि भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें