गुरुवार, 21 अगस्त 2025

टिहरी डैम से भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद फिर उफनी गंगा


हरिद्वार। टिहरी डैम से भारी जल निकासी के चलते गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बाद उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी किया गया है। 

टिहरी डैम से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गंगा का जलस्तर भीमगोड़ा बैराज पर चेतावनी स्तर को पार कर गया है। गुरुवार को गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर दर्ज किया गया, जो कि वार्निंग लेवल से अधिक है।

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टिहरी डैम पर जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। जल के अत्यधिक दबाव को नियंत्रित करने के लिए डैम से करीब 1,000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। इसके बाद भीमगोड़ा बैराज पर सिंचाई विभाग की टीमें लगातार जलस्तर की निगरानी कर रही हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना को देखते हुए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। बैराज के सभी गेट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यूपी तक इसका असर होने की संभावना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शरद पूर्णिमा को साक्षात लक्ष्मी आती हैं धरा पर

छह अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को शरद पूर्णिमा उपवास तथा उजागर शरद पूर्णिमा लक्ष्मी इंद्र पूजा की जाएगी स्नान दानार्थ पूर्णिमा 07 अक्टूबर 2025 क...