लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 करोड़ रुपयों के आक्सीटोसीन इंजेक्शन बरामद किए हैं।
अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए हैं। 20 गैलन 05 लीटर के व 39 बोरी में आक्सीटोसीन इंजेक्शन (मूल्य लगभग 2 करोड़) व निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद किए गए। एसटीएफ ने इरफान , दिलदार , सोहेब , शाहनवाज को सरकारी विद्यालय के पास मुजफ्फर खेडा, थाना पारा, लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करते है।
यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है, जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है। इस अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें