शनिवार, 30 अगस्त 2025

भारत को जानो प्रतियोगिता ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह : संजय मिश्रा


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा आज सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, गांधी कॉलोनी में "भारत को जानो प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

यह प्रतियोगिता मात्र एक परीक्षा नहीं, बल्कि अपने भारत की संस्कृति, परंपरा एवं गौरवशाली इतिहास को जानने और उसका अनुकरण करने का एक स्वर्णिम अवसर है। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा, सुखबीर सिंह, अनिल शर्मा, आशु अग्रवाल एवं श्वेता अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अंजली गर्ग रहीं। इस अवसर पर शाखा के सदस्यों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका, वरिष्ठ प्रवक्ता कविता वर्मा एवं डॉ. दीपिका शर्मा को पटका पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही, कक्ष निरीक्षक का दायित्व निभाने वाली शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में दीपा सोनी, ममता शर्मा, पूनम जैन, प्रतिभा वर्मा, सीमा सिंघल, शालिनी सिंह, रचना रावत, मीनू गुप्ता, निशा खुराना, डॉ. रंजना अग्रवाल सहित अनेक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का समापन शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा के उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को जीवन में सफलता की शुभकामनाएँ दीं। अंत में शाखा सदस्यों को सूक्ष्म जलपान के लिए आमंत्रित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...