सहारनपुर। शाकुंभरी देवी रोड पर हुए हादसे में स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई है, जबकि गांव के ही रहने वाले युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शनिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र के गांव जसमोर में घर जमाई बनकर रह रहा गुलफाम अपने बेटे फरहान के साथ शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से बेहट गया था। वापस लौटते समय रास्ते में मिला नौशाद भी उसकी बाइक पर सवार हो गया। देर रात जिस समय वह शाकुंभरी देवी रोड पर गांव चुहडपुर कलां के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेकाबू हुई बाइक सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरी, जिससे इस हादसे में गुलफाम और उसके बेटे फरहान की मौके पर की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें