गुरुवार, 16 नवंबर 2023

आम आदमी पार्टी के खास हो गये राकेश टिकैत,क्या आप से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव


 नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले राकेश टिकैत और आम आदमी पार्टी के बीच नजदीकियां चर्चा में आ रही हैं। भाजपा के खिलाफ विपक्षी मोर्चे का चेहरा बनने की तैयारी कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को शराब घोटाले के आरोपी जेल में बंद दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी से मिले। कुछ दिन पहले राकेश टिकैत ने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिवार से भी मुलाकात की थी। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इन मुलाकातों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

आम आदमी पार्टी और राकेश टिकैत की करीबी कोई नई नहीं है। आम आदमी पार्टी के आंदोलन में कई बार राकेश टिकैत खड़े नजर आए हैं। दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर के पास जब किसानों का आंदोलन चला था तो उस समय आम आदमी पार्टी के कई नेता किसानों से मिलने पहुंचे थे। दिल्ली सरकार की तरफ से आंदोलन में किसानों को पूरा समर्थन दिया गया था। इतना ही नहीं यूपी सरकार की तरफ से किसानों की बिजली पानी बंद करने की सूरत में दिल्ली सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने की बात भी कही गई है। राकेश टिकैत की शराब घोटाले में फंसे आप नेताओं से मुलाकात को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। 

राकेश टिकैत ने कहा कि मैं उनकी (मनीष सिसौदिया की) पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मिला। आंदोलनकारियों के साथ यही होता है, सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल हो जाती है। हालांकि, परेशान ना होने और न्यायपालिका पर भरोसा रखने की जरूरत है। लोकसभा चुनाव से पहले किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं। इस क्रम में नवंबर अंत में प्रदेश भर के किसान तीन दिन तक लखनऊ में डेरा डालेंगे। इस महापड़ाव के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसमें किसानों के साथ मजदूर संगठन भी शामिल होंगे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने 18 सितंबर को लखनऊ में महापंचायत की थी। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) और भारतीय किसान यूनियन भानु गुट भी प्रदर्शन कर चुके हैं। अब एमएसपी की गारंटी, गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने, सिंचाई के बिजली बिल माफ करने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान और किसानों पर झूठे मुकदमे जैसे कई मुद्दों को लेकर 26 से 28 नवंबर तक किसान लखनऊ में पड़ाव डालेंगे। इसके बाद भारतीय किसान मोर्चा देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी में है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...