शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादलों की तैयारी



लखनऊ । यूपी में पुलिस महकमे में जल्द बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने पर आदेश जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर तैयार तबादलों की सूची में दो शहरों के पुलिस कमिश्नर व एसपी भी शामिल हैं। वहीं, डीजीपी मुख्यालय में तैनात कुछ अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है।

डीजीपी मुख्यालय में कई एडीजी रैंक के अधिकारियों को हटाकर जोन और अन्य शाखाओं में भेजने की तैयारी है। इसके अलावा जिन जिलों में बीते दिनों कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने और बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं, उन जिलों के एसपी पर भी गाज गिर सकती है। जिन जिलों के अधिकारियों की परफार्मेंस शासन स्तर पर हुई रैंकिंग में संतोषजनक नहीं पाई गई है, उन्हें भी बदला जाना तय माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले डीजीपी मुख्यालय द्वारा की गई स्क्रीनिंग के अनुसार कई जिलों के एएसपी से लेकर डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया जाएगा। फिलहाल यह कवायद इंस्पेक्टर से सिपाही तक हो चुकी है, जिसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। जनवरी में भी दोबारा बड़े पैमाने पर अधिकारियों की पदोन्नति के बाद फेरबदल किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...