" उड़ने दो परिंदों को, अभी शोख हवा में।
फिर लौट कर बचपन के, जमाने नहीं आते"
मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में 16 नवंबर 2023 को बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित एक विशेष सभा से हुई, जिसमें शिक्षको के द्वारा मंच पर कविता,भाषण,नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए। संगीत अध्यापक द्वारा गाए गए सुंदर गीत ने 'जो साथ हो तुम मेरे' बच्चों के दिल को जीत लिया।
चिल्ड्रन वर्ल्ड के बच्चों द्वारा शिक्षकों के साथ नृत्य किया गया व शिक्षकों के एक समूह द्वारा चाचा नेहरू की प्रशंसा में एक गीत प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने देश को एक नए और गौरवशाली भविष्य की ओर अग्रसर किया। छात्रगण अपने शिक्षकों को उत्साह और उमंग के साथ प्रदर्शन करते देख और इस दिन को खुशी के साथ मनाते हुए देखकर बहुत प्रसन्न हुए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' के द्वारा महान नेता, विचारक, दूरदर्शी और एक सच्चे राजनेता - पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी दी गई और और सभी छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक "श्री विश्व रतन जी' द्वारा भाषण के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने छात्रों को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए असाधारण बलिदानों की भी याद दिलाई और छात्रों को हमेशा मुस्कुराने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल परिसर उत्साह से भर गया क्योंकि यह बच्चों की खुशी का दिन होता है।
अंत में कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए कहा गया कि
"बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो।
चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें