रविवार, 23 जुलाई 2023

श्री राम कॉलेज के एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) तृतीय सेमेस्टर में नेहा टापर

 


 मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बायो साइंस विभाग मे संचालित पाठ्यक्रम एमएससी(बायोटेक्नोलॉजी) तृतीय सेमेस्टर मे माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें नेहा खरखोदी ने 83 प्रतिशत अंको के साथ महाविद्यालय मे प्रथम, नादिर ने ने 79.9 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय व अंजली सैनी 73.3 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन जिस कारण बायो साइंस विभाग मे खुशी की लहर हैं।

 विद्यार्थियों की इस सफलता पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्रो को बताया की कडी मेहनत, लगन व लक्ष्य पाने की ललक ही सफलता की कुँजी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विभाग निरंतर विद्यार्थियों के शैक्षिक तथा बौद्धिक विकास के लिए प्रयास करता रहेगा ।

इस अवसर पर सफल हुए सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, लगन व शिक्षकों और माता-पिता द्वारा दिये गये सही मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय में मिलने वाली सुख-सुविधाओं को दिया। उन्होंने कहा कि विभाग मे सभी शिक्षकों के द्वारा उच्च कोटि का शिक्षण व जटिल विषयो को भी सरल तरीके से समझाया जाता है ।

 इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी व बायो साइंस विभाग के प्रवक्तागण विकास कुमार, अंकित कुमार, सचिन कुमार, मौ0 सलमान, मोनिका सैनी, शायमा सैफी,शालिनी मिश्रा, वन्दना शर्मा, जेहरा हुसैनी, सुबोध कुमार आदि मौजुद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...