मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर शक्ति शाखा के अधिष्ठापन और प्रथम दायित्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत ’वंदे मातरम’ के गान के साथ किया गया। शाखा अध्यक्ष श्री मोहित संगल जी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर सम्मान दिया।
दायित्व बोध कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह जी ने भारत विकास परिषद का परिचय देते हुए कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया। प्रां. उपाध्यक्ष व अधिष्ठापन अधिकारी श्री संदीप जैन जी ने राष्ट्र द्वारा निर्देशित आगामी सत्र में शाखा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा कर एक सदस्य एक मेंबर बनाने का लक्ष्य दिया। इस अवसर पर प्रांतीय वित्त सचिव श्री शशिकांत मित्तल जी ने शक्ति शाखा को प्रथम दायित्वबोध की शभकामनाएं देते हुए उन्होंने वर्ष भर वित्त के रख रखाव और आय - व्यय पर विस्तार से बताया। प्रांतीय संगठन मंत्री श्री अनुराग सिंघल जी ने कहा कि भारत विकास परिषद संस्कार, सेवा, संपर्क के प्रकल्पों के द्वारा समाज सेवा में बढ़ चढकर कार्य करता हैं उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक श्री नवीन सिंघल जी और प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री अरविंद गुप्ता जी और समृद्धि शाखा के अध्यक्ष डा प्रवेश कुमार जी ने शाखा के दायित्वधारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए सेवा, संस्कार और संपर्क के कार्यक्रमों पर को विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष व अधिष्ठापान अधिकारी श्री संदीप जैन जी ने शक्ति शाखा के 40 सदस्यों को संकल्प दिला कर परिषद परिवार में जोड़ा। इस अवसर पर अध्यक्ष पद पर श्री मोहित संगल जी व सचिव पद पर श्री निर्वेश हुड्डा जी, कोषाध्यक्ष पद पर श्री अनिमेष जिंदल जी व शाखा महिला संयोजिका पद पर श्रीमती स्वेता अग्रवाल जी समेत 08 दायित्वधारियों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष श्री मोहित संगल जी ने अपने संबोधन में आगामी सत्र में होने वाले शाखा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की रुप रेखा को प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का सुंदर सफल संचालन श्री विशाल शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में शाखा के वित्त सचिव श्री अनिमेष जिंदल जी ने समृद्धि शाखा द्वारा प्रायोजित करने पर समृद्धि शाखा के दायित्वधारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र नाथ मित्तल जी, रुचि शर्मा , रश्मि संगल,राकेश गोयल,राजीव मित्तल,निशांत गोयल अनंत शर्मा मोहित मेहदियानं,नवनीत कोर, सार्थक शर्मा समेत बडी संख्या में दायित्व धारी और अतिसम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें