रविवार, 23 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर सपा - रालोद गठबंधन से एक और बड़ा नेता पत्नी सहित लखनऊ में थामेगा भाजपा का दामन?

 


मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति के साथ-साथ कस्बा शाहपुर की राजनीति में भी बड़ा भूचाल आने वाला है । जिसको लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है । बात करें जिले की तो जिले से सैनी समाज से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी अपने पुत्र सहित भाजपा का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं ,तो वहीं दूसरी और आगामी 24 तारीख यानी सोमवार को शाहपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्व चेयरमैन सुषमा सैनी अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने की चर्चा हैं ।जिसको लेकर वह अपने समर्थकों के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं।2024 के चुनाव को देखते हुए सपा रालोद गठबंधन में लगातार फूट के चलते वही नेताओं की अनदेखी के चलते हैं नेता अपने-अपने जुगाड़ फिट करने में लगे हुए हैं । जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राजपाल सैनी के साथ-साथ कई अन्य बड़े नेता भी समाजवादी पार्टी को नमस्ते कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें जिले के तीन विधायक एवं अन्य लोग भी शामिल है।

हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही खबर बच्ची सैनी के बीजेपी मे शामिल होने पर, समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया की बीजेपी में जाने वाली खबर का श्यामलाल बच्ची सैनी ने खंडन करते हुए कहा कि आप सभी को उपरोक्त खबर का खण्डन कर अवगत कराना चाहता हू कि किसी भी दल या राजनीतिक पार्टी में मेरे श्यामलाल बच्ची सैनी शामिल होने की खबर पूर्णतः अफवाह और झूठी है। श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि मैं पिछले 27 सालो से समाजवादी हू और आगे भी समाजवादी पार्टी की विचारधारा का समर्थक रहूंगा। 
लखनऊ के कॉमन हॉल दारूल सफा में आदरणीय अखिलेश यादव जी के अगले महीने में सैनी समाज द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम के लिए रणनीति बनाने के लिए प्रदेश के सैनी समाज के जिम्मेदार व्यक्तियो के साथ लखनऊ आया हू। 
इस बात को अफवाह बनाकर मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है,मेरे साथ श्री ब्रजराज सैनी जी, श्री वतन सैनी जी, श्री पंकज सैनी जी, श्री सत्यदेव शर्मा जी आदि है। बच्ची सैनी ने कहा मैं 27 सालों से समाजवादी हूं और आगे भी समाजवादी ही रहूंगा,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद,अखिलेश यादव जिंदाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...