मुजफ्फरनगर। गांव सोंहजनी तगान के किसान संदीप त्यागी की हत्या का आरोपी उसका 22 वर्षीय चचेरा भाई ही निकला। मुकदमेबाजी और पुरानी रंजिश के चलते बलकटी से वार कर किसान की हत्या की थी। अपनी मां की मदद से हत्या में प्रयुक्त बलकटी को छिपाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन सभागार में 13 जून की रात की गई 50 वर्षीय किसान संदीप त्यागी उर्फ प्रदीप की हत्या का खुलासा किया। बताया कि तीन टीमों को घटना का खुलासा करने में लगाया था। जांच के बाद मृतक संदीप के चचेरे भाई निकुंज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसके पिता देवदत्त की आयु वर्तमान में 80 वर्ष हैं। उसके पिता की शादी लगभग 60 वर्ष की आयु में हुई थी।
उसने बताया कि नौ साल की उम्र से ही वह देखता आ रहा है कि ताऊ का बेटा संदीप त्यागी आदि उसके पिता और माता को परेशान करते थे। वर्ष 2009, 2010, 2014 में घर में घुसकर आरोपियों ने उसके माता-पिता के साथ मारपीट की थी। एक मुकदमे में एक आरोपी रविकांत को सजा हुई थी, जो जेल में हैं।
पूरे मामले में वह मुख्य दोषी संदीप को मानता था। इसलिए उसने शराब का नशा कर रात में बलकटी से किसान की हत्या कर दी। घर जाकर अपनी मां को पूरी बात बताई। मां ने हत्या में प्रयुक्त बलकटी को धोकर रख लिया, बाद में जिसे गांव के तालाब में फेंक दिया। इसके बाद निकुंज की मां इंदु त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर बलकटी बरामद की गई।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार मां-बेटे का चालान कर दिया गया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें