शाहजहांपुर । लोग नाचते रहे और उन्हें यह आभास भी नहीं हुआ कि उनके साथ नाच रहा युवक दम तोड़ चुका है।
कलान के गोकुलपुरा के गांव निवासी दयाशंकर की बेटी की कंचन शादी थी। उनके दामाद वहां एटा के राजा का रामपुर निवासी रंजीत वर्मा अपने भाई संजय वर्मा के साथ शादी में शामिल होने आए थे। बरात आने के बाद सभी लोग साउंड सिस्टम पर बज रहे गाने पर नृत्य कर रहे थे।
नाचते-नाचते संजय अचानक जमीन पर लेट गए। उनके साथ नाच रहे युवक व वहां मौजूद लोगों को लगा कि शायद वह कोई स्टेप कर रहे हैं, पर कुछ तक जब वह उसी अवस्था में लेटे रहे तो उन्हें उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन सांसें थम चुकी थीं। रात में ही स्वजन शव लेकर एटा चले गए। शनिवार दोपहर बाद इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें