रविवार, 18 जून 2023

दिल्ली-मेरठ के बाद जेवर में चलेगी रैपिड रेल

ग्रेटर नोएडा। जेवर के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से जोड़ने के रैपिड रेल चलाई जाएगी। इस प्राॅजेक्ट को जेवर एयरपोर्ट से सीधे सराय काले खां से जोड़ा जाएगा। जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने के लिए 90 किलोमीटर रूट पर स्टडी कराई जाएगी। रैपिड रेल से जुड़ने पर नोएडा एयरपोर्ट को कई फायदे होंगे। 

*इन रूट से होकर गुजरेगी रैपिड रेल*

रैपिड रेल से आन्नद विहार, सराय काले खां, मेरठ और आईजीआई एयरपोर्ट सीधे कनेक्ट हो जाएगा। इसके जुड़ जाने से हरिद्वार तक के लोग जो जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहेंगे। सीधे रैपिड रेल से नोएडा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। हाल ही में यमुना अथाॅरिटी ने नोएडा एयरपोर्ट से आईजीआई एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए हाई स्पीड मेटो की डीपीआर तैयार कराई थी। जिसमें टैक बनवाने से लेकर चालू करने तक करीब ढ़ाई हजार करोड रुपए का खर्चा आ रहा था। इसके बाद संचालन भी बेहद महंगा पड़ रहा था। इसके देखते हुए शासन में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

अष्टमी नवरात्र विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻मंगलवार, ३० सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:२३ सूर्यास्त: 🌅 ०६:१२ चन्द्रोदय: 🌝 १३...