मुजफ्फरनगर । मोरना ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी पर प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई के बाद से ब्लाक प्रमुख बौखलाया हुआ है। ज्ञात रहे सुशील मूंछ गैंग से जुड़े और मिलावटी शराब के मामले में गैंगस्टर की धारा के अंतर्गत कुर्की के आदेश के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लाक प्रमुख अनिल राठी की संपत्ति पर बोर्ड लगाकर कुर्की की कार्रवाई की थी। जिसको लेकर अनिल राठी अपने समर्थकों के साथ गत दिवस मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यालय पर भाजपा के बड़े नेताओं से अपने खिलाफ कार्रवाई ना होने का आश्वासन लेने पहुंचा। परंतु कई घंटे इंतजार के बाद भाजपा के उच्च पदाधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी। जिस कारण अनिल राठी बैरंग ही घर लौट गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें