मुजफ्फरनगर। रामलीला के दौरान आपसी संघर्ष में किशोर की मौत हो गई।
थाना नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में देर रात रामलीला कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। सूचना के अनुसार, झड़प के दौरान चाकू लगने से शिव नामक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। घटना स्थल पर थाना नई मंडी पुलिस और CO राजू कुमार शाव पहुंचे।
पुलिस के अनुसार रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस को ग्रीन चैबर स्कूल के सामने पोस्ट आफिस के पास दो पक्षो में के आपस मे झगड़े कि सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल ऋतिक व शिवा को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, गंभीर हालत होने पर शिवा को मेरठ रेफर किया गया, जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घायल ऋतिक उपचाराधीन है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस अधिकारीगण के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा अधिनस्थों को घटना से सम्बन्धित प्रत्येक बिंदू की बारीकी से जांच करने तथा विवेचना में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया है । फील्ड यूनिट द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तगण को हिरासत मे लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है । वर्तमान में मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें