शनिवार, 17 जून 2023

वीडियो : हथकड़ी पहने मुल्जिम चला रहा बाइक, दीवान जी व पीआरडी जवान गांठ रहे सवारी, सस्पेंड


 शामली । हथकड़ी लगे मुल्जिम से बाइक चलवाने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हथकड़ी लगा आरोपी बाइक चला रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर आरोपी अकेला नहीं बल्कि दो पुलिसकर्मी भी पीछे बैठे हैं। एसपी ने इस मामले की सीओ सिटी को जांच सौंपी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक आरोपी को हथकड़ी लगाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बुलेट को सड़क किनारे रोककर एक पुलिसकर्मी पेड़ के नीचे घास पर बैठा है, जबकि दूसरा हथकड़ी पकड़े हुए खड़ा है। इसके बाद हथकड़ी लगा हुआ आरोपी बुलेट को लेकर चलता है और दोनों पुलिसकर्मी उसके पीछे बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भड़ाना को सौंपी। सीओ सिटी ने मामले की जांच कर एसपी को रिपोर्ट भेज दी। सीओ ने बताया यह वीडियो रविवार का है। आदर्श मंडी थाने से विद्युत अधिनियम के मामले में आरोपी को थाने का एक हैड कांस्टेबल अपनी बाइक से पीआरडी के जवान के साथ ले जा रहा था। इस मामले में हेड कांस्टेबल की लापरवाही पाई गई है। एसपी अभिषेक ने बताया सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आदर्श मंडी थाने के हेड कांस्टेबल ब्रिजेश और पीआरडी मांगेराम की लापरवाही पाई गई। दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से महाराजा अग्रसेन जयंती संपन्न हुई

मुजफ्फरनगर । जानसठ रोड स्थित बैंक्विट हॉल में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मुजफ्फरनगर के सौजन्य से बहुत सुंदर भव्य सराहनीय वातावरण में महारा...