सोमवार, 29 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से महाराजा अग्रसेन जयंती संपन्न हुई




मुजफ्फरनगर । जानसठ रोड स्थित बैंक्विट हॉल में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मुजफ्फरनगर के सौजन्य से बहुत सुंदर भव्य सराहनीय वातावरण में महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की तथा कार्यक्रम का संचालन रामकुमार तायल प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया! सर्व श्री महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि जी महाराज आनंद अखाड़ा, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री सुनील गोयल एम. डी (न्यू मेक सिटी) मुजफ्फरनगर इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे! समारोह मे जहां अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मुजफ्फरनगर शाखा के द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह पुष्प हार एवं शॉल देकर सम्मान किया गया वही जी.सी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, तथा अग्रवाल समाज के मेधावी 90% से ऊपर अंक लाने वाले 50 छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें सम्मान प्रतीक मेडल तथा प्रस्तुति पत्र भेंट किए गए! इसी के साथ-साथ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला विंग द्वारा इस समारोह में डांडिया (गरबा) कार्यक्रम प्रस्तुत करके इसे और अधिक सराहनीय बना दिया! देश के विभिन्न राज्यों से पधारे अतिथियों ने अपने संबोधन में महाराजा अग्रसेन जी द्वारा निर्धारित मानवीय विचारों पर प्रकाश डाला जिससे विश्व भर के अग्रवंशियों को बल मिले और उनका मार्गदर्शन हो तथा समाज और राष्ट्र की को नई दिशा देने में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी रहे, इस समारोह मे वक्ताओं ने अग्रवाल समाज की राष्ट्रीय राजनीति में सहयोगिता पर भी प्रकाश डाला इस समारोह के समापन के समय सुरेंद्र अग्रवाल ने समारोह मे पधारे अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति अपनी ओर से और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन शाखा मुजफ्फरनगर की ओर से आभार व्यक्त किया! जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्ष नगर पालिका मुजफ्फरनगर श्री अशोक कंसल पूर्व विधायक वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन श्री प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम संयोजक के रूप में भीम कंसल विनोद संगल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल जिला कोषाध्यक्ष विश्व दीप गोयल नरेंद्र गोयल इंजीनियर लोकेश चंद्रा श्रीमती ममता अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई नीति अग्रवाल जिला अध्यक्ष महिला इकाई दीपा अग्रवाल विनीता गर्ग ने समारोह को उत्तम अवस्था प्रबंधन दिया! सर्व श्री एल. के मित्तल डॉ आरके गर्ग अशोक बंसल सुनील गोयल अवनीश मोहन तायल बी. एम गुप्ता कुलवंत सिंघल नवीन सिंघल अरुण गोयल के. के. बंसल अजय अग्रवाल(सी. ए) श्री कृष्ण अग्रवाल अनिल गोपाल गर्ग शिवचरण गर्ग ललित अग्रवाल श्री कौशल कृष्ण अग्रवाल संजय मित्तल श्री मोहन तायल दिनेश बंसल राजीव गर्ग सत्य प्रकाश मित्तल विशाल गर्ग प्रसून अग्रवाल अशोक सिंघल अनिल कंसल सतीश गोयल( टिहरी स्टील) सत्य प्रकाश रेशु शिवनारायण अग्रवाल पुष्पेंद्र अग्रवाल विवेक गर्ग नवनीत गुप्ता प्रेम प्रकाश एडवोकेट अजय अग्रवाल एडवोकेट अमरीश गोयल आशुतोष कुछल अश्वनी मित्तल श्रवण गोयल वेद प्रकाश मंगल सुभाष गुप्ता सुमित गर्ग सोहन गर्ग दीपक सिंघल विजेंद्र गोयल शलभ गुप्ता कृष्ण गोपाल मित्तल सुनील तायल डॉक्टर एम.एल गर्ग अनिल तायल शिव कुमार संगल आदि गणमान्यजन रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी सोमेंद्र तोमर

  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में ’आई लव मोहम्मद’ और ’आई लव महादेव’ पोस्टर विवाद को लेकर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा की संप...