


मुजफ्फरनगर । शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण से लोगों सहित वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। शहर के कई बड़े बाजार इस वक्त अतिक्रमण के अभिशाप से जूझ रहे हैं। बात करें भगत सिंह रोड की भगत सिंह रोड पर कई दुकानदारों द्वारा दुकानों का सामान सड़क पर लगाकर बेइंतहा तरीके से अतिक्रमण किया गया है। वही एसडी कॉलेज के सामने वाली मार्केट में व्यापारियों द्वारा सड़कों पर समान लगाकर सड़क पर कब्जा किया हुआ है। अब बात करे नई मंडी के बिंदल बाजार की तो जैन चाट कॉर्नर पर हालात यह है कि एक तरफ तो जैन चाट वाले ने अपना सभी सामान सड़क पर रख रखा है, दूसरी ओर सामने वाहनों की लंबी कतार लगाकर आने जाने का रास्ता पूर्ण तरीके से बंद कर दिया जाता है. जैन चाट के अतिक्रमण को देखकर बाजार के कई दुकानदारों द्वारा भी अपना सारा सामान सड़क पर रखकर बाजार से गुजरने वाले वाहनों के साथ-साथ पैदल गुजरने वालों के लिए भी रास्ता बंद कर रखा है। यही स्थिति शाम को टाउन हॉल के सामने लगने वाले चाटबाजार की है, जहां रात्रि में चाट का स्वाद चखने वाले लोगों के वाहन सड़कों पर आकर खड़े हो जाते हैं। जहां घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं दूसरी ओर रोडवेज के एसडी तिराहे पर एसएसपी की के कोने पर एक दुकानदार द्वारा कब्जा किया हुआ है. कई बार उसको हिदायत देने के बाद भी के युवक द्वारा दुकान में बैठाकर पुलिस वालों की आवभगत करने के बाद दुकान को यथास्थिति में चला रखा है. कुछ दिनों पूर्व पुलिस की ट्रॉल वैन दुकान को हटाने के लिए पहुंची तो दुकानदार द्वारा 3 दिन का समय मांगा गया, परंतु उसके बाद भी अभी तक दुकान को नहीं हटाया गया। दूसरी ओर चौराहे पर खड़े होने वाले ट्रैफिक पुलिस वालों के साथ-साथ होमगार्डों की आवभगत दुकानदार द्वारा करने के बाद अपनी जान बचाई जा रही है । ऐसे में जब पुलिस विभाग एसएसपी की कोठी का कोना ही नहीं खाली करा पा रहा है तो बाजार के अतिक्रमण को कैसे हटा पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें