मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर खाश की सूचना पर चरथावल बस अड्डे के पास से शातिर अभि0गण-1.जाहिद पुत्र साबिर निवासी कस्बा पाकवाडा कैलशा रोड थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद ,2.रियासत पुत्र रफीक निवासी उपरोक्त ,3.जमशेद पुत्र मौहब्बत अली निवासी जंदरपुर उर्फ अलउद्दीनपुर पट्टी थाना कोतवाली नगर,जनपद बिजनौर ,4.आसिफ पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली ,मु0नगर ,5.जीशान पुत्र नसीम निवासी ग्राम जमालपुर पठानी थाना कोतवाली नगर,जनपद बिजनौर ,6.हनीफ पुत्र मौहम्मद नूर निवासी जुम्मेरात का बाजार कस्बा व थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद ,7.नबाबजान पुत्र सद्दीक निवासी अंगूरवाली मस्जिद इमामबाडा का चबूतरा थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद को अवैध असलाह व वाहन इनोवा कार रजि0 नं0-यूपी0 21 एबी 2820 सहित गिरफ्तार किया गया । अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है जो गिरोह बनाकर बसों व ट्रेनो आदि मे सफर करने वाले भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनका किमती सामान व बैग आभूषण आदि चोरी कर लेते है । अभि0गण द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद व बिजनौर व मु0नगर सहारनपुर मेरठ आदि में अपराध कारित किये है ,जिनके सम्बंध मे जानकारी की जा रही है । अभि0गणो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्तों का एक संगठित गैंग है और जो बसो मे यात्रीयों के बैग और कीमती सामान की चोरी करता है । यह सभी एक योजना बद्ध तरीके से एक निश्चित जगह पर एकत्र होते है और फिर बस अड्डे पर पहुँच कर फिर वहां से ये सभी बिजनौर/मुरादाबाद की तरफ जाने वाली रोडवेज की बस जिसमे ज्यादा सवारी होती है उमसे अलग अलग स्थानो की टिकट लेकर बैठ जाते है और जिस यात्री का सामान चुराते है इनमे से एक दो आदमी उस यात्री के सामने खडे होकर ध्यान भटकाते है और शेष साथी सामान चोरी करते है और फिर इनमे से एक आदमी उस सामान/ बैग को लेकर बस से उतर जाते है और बस के पीछे पीछे जाहिद अपनी कार लेकर चलता है । और यह लोग चोरी करके चोरी का सामान सहित इस इनोवा कार मे बैठ जाते है और बस मे बैठे अन्य साथी मौका देखकर फिर किसी दूसरे यात्री का सामान चोरी करते है और चोरी का सामान लेकर फिर एक साथी उतर जाता है और बस के पीछे पीछे चल रही जाहिद की कार मे आ जाता है । इस तरह यह लोग एक ही बार मे चार पाँच बैग चोरी कर लेते है और कार मे बैठते रहते है फिर जाहिद इन लोगो को अपनी इनोवा कार नम्बर UP 21 AB 2820 कार से सभी के अलग अलग ठिकानो पर छोड देता है और माल का बटवारा यह सभी आपस मे एक दो दिन बाद करते है । बस मे यात्रीयो का सामान चुराते यदि किसी यात्री को शक हो जाने व अपने पकडे जाने से बचने के लिये व उन्हे डराने धमकाने के लिए नाजायज चाकू भी अपने साथ रखते है । *यदि इनकी गिरफ्तारी नही होती तो यह गैंग निश्चित ही एक बडी घटना को अंजाम दे देता ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.जाहिद पुत्र साबिर निवासी कस्बा पाकवाडा कैलशा रोड थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद ।
2.रियासत पुत्र रफीक निवासी उपरोक्त ।
3.जमशेद पुत्र मौहब्बत अली निवासी जंदरपुर उर्फ अलउद्दीनपुर पट्टी थाना कोतवाली नगर,जनपद बिजनौर ।
4.आसिफ पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली ,मु0नगर ।
5.जीशान पुत्र नसीम निवासी ग्राम जमालपुर पठानी थाना कोतवाली नगर,जनपद बिजनौर ।
6.हनीफ पुत्र मौहम्मद नूर निवासी जुम्मेरात का बाजार कस्बा व थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद ।
7.नबाबजान पुत्र सद्दीक निवासी अंगूरवाली मस्जिद इमामबाडा का चबूतरा थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद ।
*अभि0 के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0-340/023 धारा –399/402 भादवि0 व 4/25 आयुध अधि0, थाना को0नगर मु0नगर ।
*अभि0गणो के अपराधिक इतिहास का विवरण-*
*जीशान पुत्र नसीम निवासी ग्राम जमालपुर पठानी थाना कोतवाली नगर,जनपद बिजनौर ।*
मु0अ0सं0-1160/16 धारा-489सी/401/414 भादवि0 थाना कोतवाली नगर ,बिजनौर ।
मु0अ0सं0-1163/16 धारा-4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर ,बिजनौर ।
मु0अ0सं0-979/15 धारा-323/324/504/506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर ,बिजनौर ।
मु0अ0सं0-475/17 धारा-4/25 आयुध अधि0 थाना नजीबाबाद ,बिजनौर ।
*जमशेद पुत्र मौहब्बत अली निवासी जंदरपुर उर्फ अलउद्दीनपुर पट्टी थाना कोतवाली नगर,जनपद बिजनौर ।*
मु0अ0सं0-406/17 धारा-379 भादवि0 थाना कोतवाली नगर,बिजनौर ।
मु0अ0सं0-573/17 धारा-398/401 भादवि0 थाना कोतवाली नगर,बिजनौर ।
मु0अ0सं0-45/16 धारा-13 जी एक्ट थाना कोतवाली नगर,बिजनौर ।
*जाहिद पुत्र साबिर निवासी कस्बा पाकवाडा कैलशा रोड थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद ।*
मु0अ0सं0-461/19 धारा-379/411 भादवि0 थाना कटघर जिला मुरादाबाद ।
मु0अ0सं0-336/20 धारा-3/25 आयुध अधि0 थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद ।
मु0अ0सं0-303/20 धारा-394/411 भादवि0 थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद ।
*रामदगी का विवरण-*
दो अदद चाकू अभि0 रियासत व जमशेद से बरामद ।
एक वाहन इनोवा कार रजि0 नं0-यूपी0 21 एबी 2820
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें