सोमवार, 19 जून 2023

कैमिस्ट एवम ड्रगिस्ट एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर की कार्यकारिणी का नया गठन


मुज़फ्फरनगर । भोपा रोड स्थित जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन की एक आम सभा की बैठक आहूत की गई। संस्था के संरक्षक नरेन्द्र चौधरी,अनिल सिंघल,पुष्पेंद्र सिंह मलिक के निर्देशानुसार बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। 

बैठक मे प्रदेश इकाई, सीडीएफयूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मोजुद रहे सीडीएफयूपी के कोषाध्यक्ष राजीव त्यागी (गाजियाबाद), चेयरमैन मो० इब्राहिम मंसूरी. (अमरोहा), रीजन अध्यक्ष साहित्य प्रकाश रस्तोगी (मुरादाबाद) विशिष्ट अतिथि तथा संबद्ध जिला इकाई शामली के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव  कुलदीप गोयल, बागपत जिला इकाई के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव अशोक शर्मा, मेरठ जिला इकाई के सचिव उपेन्द्र बंसल, मुरादाबाद इकाई के सचिव कपिल चौधरी ने अतिथि के रूप में भाग लिया। 

जिला इकाई के महामंत्री अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल उर्फ दीपक ने सदन को संबोधित करते हुए कहा की सीडीएफयूपी की संबद्ध जिला इकाई, जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लगभग दो वर्षों से नोएडा शिफ्ट हो गये है और वहाँ पर अपना होलसेल दवा का व्यापार कर रहे है। 

हाल ही में उन्होंने नोएडा मे एक कथित दवा व्यापार संगठन मे अध्यक्ष पद का पदभार भी ग्रहण कर लिया है। 

उनके अनुपस्थिति की वजह से संगठन का कार्य प्रभावित हो रहा है और मुजफ्फरनगर जिले में  संगठन में हुये उत्तार चढ़ाव की वजह से समस्याओं का निवारण होने में देरी हो रही थी, जिससे दवा विक्रेताओं के समस्याओं का समाधान कराना कठिन हो गया था जिला इकाई का सोसाइटी रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा संस्था को डिफ़ंग घोषित कर दिया गया है तथा जिला प्रशासन द्वारा कई वर्ष पहले, संस्था के नाम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है महामंत्री अनिरुद्ध कुमार   अग्रवाल(दीपक) ने सदन से आग्रह किया की इस विषम प्रस्थिति में संस्था को सक्रिय बनाने हेतु आम सभा द्वारा आवश्यक व अविलंब निर्णय लिया जाना चाहिये। 

आम सभा में सदन ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सीडीएफयूपी की संबद्ध जिला इकाई *जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसीएशन* को भंग व विस्मृत करके एक नई संस्था का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव का स्वागत किया।आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर एक नई संस्था  *केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ( जिला मुजफ्फरनगर )* का भी प्रस्ताव पारित किया गया। 

अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल (दीपक) ने कहा ही यह हर्ष का विषय है कि जनपद में एक अन्य दवा संगठन *मुजफ्फरनगर दवा व्यापार एसोसिएशन* के अध्यक्ष  रविन्द्र निर्वाल (रवि) ने अपनी संस्था को भंग करके, संस्था का विलय नवगठित संस्था *केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिला मुजफ्फरनगर* में कर दिया है। 

आम सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों ने जोरदार तलियों से रविन्द्र निर्वाल (रवि) व उनके टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया,आम सभा के सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से नवगठित संस्था  *केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिला मुजफ्फरनगर* के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जो निम्नलिखित रहे 

*रविन्द्र निर्वाल (रवि) - अध्यक्ष* 

*अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल (दीपक)- महामंत्री* 

*विकास कुमार अरोरा - कोषाध्यक्ष* 

*नरेंद्र चौधरी, पुष्पेन्द्र मलिक व अनिल सिंघल- संरक्षक*

*ओम कुमार गर्ग, श्रीमोहन तायल- चेयरमैन*

*ओमदत्त आर्य - संयोजक*

*मनीष गोयल- संगठनमंत्री* *संजीव वर्मा- वरिष्ठ उपाध्यक्ष* *अमित वत्स, सुनील चौधरी- उपाध्यक्ष* 

*करण अरोड़ा - जन संपर्क अधिकारी* निर्वाचित किये गये।

आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों की भावनाओं व निर्णय को देखते हुए, सीडीएफयूपी के चेयरमैन मो० इब्राहिम मँसूरी, कोषाध्यक्ष  राजीव त्यागी व रीजन अध्यक्ष साहित्य प्रकाश रस्तोगी ने प्रादेशिक संस्था के महासचिव  सुरेश गुप्ता से अनुरोध किया कि सदन के निर्णय का सम्मान करते हुए, नवगठित संस्था को सीडीएफयूपी की संबद्धता प्रदान करने की कृपा करे, महासचिव  सुरेश गुप्ता ने सदन के निर्णय को स्वीकार करते हुए कहा की संस्था के नियमावली के सभी औपचारिकता को पूरी करते हुए नवगठित संस्था को संबद्धता प्रदान की जायेगी। 

उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बधाई दी। आम सभा में सभी सदस्यों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...