रविवार, 22 जनवरी 2023

मीट व्यापारी के घर पर आयकर विभाग का छापा


मुजफ्फरनगर । शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने मीट कारोबारी हाजी इरशाद कुरैशी के घर पर छापेमारी की। टीम में शामिल अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। चर्चा है कि छापेमारी के दौरान मीट कारोबारी के घर से आयकर की बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। घर में पड़ताल के दौरान गेट पर RAF तैनात रही।

पंजाब में हुई मीट प्लांट पर आयकर की बड़ी छापेमारी के तार जनपद से भी जुड़े हैं। शनिवार को दिल्ली से पांच गाड़ियों में आयी आयकर टीम शहर के योगेंद्रपुरी की गली नंबर 9 में पहुंची। वहां एक घर के अंदर टीम के अधिकारी घंटों तक पड़ताल में जुटे रहे। घर के बाहर आरएएफ का पहरा रहा।

शहर के योगेंद्रपुरी की गली नंबर 9 में स्थित हाजी इरशाद कुरैशी के मकान पर शनिवार की दोपहर पांच गाड़ियों में सवार होकर टीम पहुंची। गाड़ियों के पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों में अफरातफरी मच गई। गाड़ियों से उतरे कुछ अधिकारी और कर्मचारी घर के अंदर घुस गए। उनके साथ आई आरएएफ की टीम के कुछ सदस्य घर के अंदर चले गए, लेकिन कुछ मकान के बाहर ही देर शाम तक तैनात रहे। बड़ी कार्रवाई को लेकर सूचना जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंच गई।

केंद्र से पहुंची टीम को लेकर स्थानीय अधिकारी भी चुपचाप रहे। मोहल्लों के लोगों से जानकारी की गई तो पता चला कि दिल्ली से आयकर विभाग की टीम पहुंची है। जिस मकान में छापेमारी हुई है। उसका स्वामी बाहर रहता है। जाे कभी-कभी ही जनपद में आता है। मुहल्ला के लोगों का कहना है कि पंजाब में हुई मीट प्लांट के मामले में टीम आने की जानकारी पता चली है। खातों की जांच के बाद छापेमारी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...