रविवार, 22 जनवरी 2023

सीट बेल्ट नहीं पहनने के चलते प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर लगा जुर्माना!


लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर कार में सीट बेल्ट ना पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया है। ऋषि सुनक को चलती कार में सीट बेल्ट ना पहनने के लिए 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को ऋषि सुनक ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि एक वीडियो शूट करते समय उन्होंने सीट बेल्ट हटा ली थी, जो कि उनकी गलती थी। 

बता दें कि ब्रिटेन में अगर कोई यात्री कार में बिना सीटबेल्ट पहने मिलता है तो उस पर मौके पर ही 100- 500 पाउंड तक का जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि वैध मेडिकल आधार पर जुर्माने में छूट मिल सकती है। नियम के मुताबिक इंग्लैंड में 14 साल से ज्यादा  उम्र के सभी यात्रियों को कार में सफर के दौरान सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। अपनी सरकार की नई नीति का ऐलान करते हुए ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो शूट किया था। वीडियो शूट के समय ऋषि सुनक कार में सफर कर रहे थे और पिछली सीट पर बैठे हुए उन्होंने सीटबेल्ट भी नहीं पहनी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...