शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर विधवा महिला से की 30 लाख की ठगी


 मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर और बच्चों को प्रॉपर्टी डीलर बताकर एक विधवा महिला से जमीन और मकान बेचने के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी कर दी। एसएसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने पति पत्नी और बच्चों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना रामराज क्षेत्र के गांव पुट्टी इब्राहिमपुर निवासी अनीता पत्नी स्वर्गीय सुधीर ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र देकर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। अनीता के अनुसार 2 वर्ष पूर्व उसकी सास का वैलंटिस कैंसर अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। जहां पर नरेंद्र पुत्र रणधीर निवासी सिसौली हाल निवासी खंजापुर बुढ़ाना मोड मुजफ्फरनगर ने उससे मुलाकात कर उसे अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया था। 

अनीता ने बताया कि नरेंद्र सिंह ने बताया था कि उसके दो बेटे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वह उन्हें सस्ते दाम में मकान और जमीन दिला देंगे। अनीता के अनुसार उनकी जमीन नेशनल हाईवे में अधिकृत की गई थी। जिसके एवज में उनके पास रुपया आया था।

30 लाख रुपए की की गई ठगी

अनीता न एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि नरेंद्र सिंह और उसके बच्चे उसके गांव आए और उन्हें मकान और जमीन के कागजात दिखाए। फिर गाड़ी में बैठाकर बुढ़ाना मोड़ स्थित एक मकान दिखाने ले गए। जिसके बाद मकान और जमीन खरीदने के लिए अलग-अलग बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से उससे 30 लाख रुपए लिए गए। अनीता ने बताया कि रुपया लेने के बावजूद नरेंद्र और उसके बेटे बैनामा करने से टालमटोल करते रहे। रुपया वापस मांगा तो जान से मारने की धमकी देकर चले गए। 

विधवा महिला अनीता की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार नरेंद्र सिंह उसकी पत्नी सुनीता बेटा गुड्डू उर्फ सुधांशु एवं गौरव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...