शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

एडीजी मेरठ जोन व एसएसपी ने किया शहर का भ्रमण 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा



 मुज़फ्फरनगर। आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगो से संवाद किया गया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल एसएसपी संजीव सुमन द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगो से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक व एसएसपी द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें किसी भी भ्रामक अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही ड्यूटीरत पुलिसबल को निर्देशित किया गया कि आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें, भीडभाड वाले स्थान, मार्केट एरिया में लगातार गस्त करते रहें, तथा किसी भी छोटी-बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। वही पैदल गस्त में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...