शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

ढाई फुट के कैराना के टिंगू को मिल गई दुल्हनिया

 


शामली । कैराना के ढाई फुट के टिंगू जी को आखिर दुल्हनिया मिल गई है। सात नवंबर को निकाह की तैयारी की जा रही है। 

अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे ढाई फीट के अजीम मंसूरी आखिरकार नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शुक्रवार की शाम अजीम मंसूरी ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट व एक वॉइस मैसेज भेजा। वॉइस मैसेज में अजीम मंसूरी कह रहा हैं कि सलाम वालेकुम भाइयों मेरी शादी 7 नवंबर को होगी। आप मेरी शादी के बारे में सभी भाइयों को इतला कर दें। वॉइस मैसेज के बाद जब अजीम मंसूरी से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वह शामली आया हुआ हैं। अपनी शादी के कपड़े खरीदने के लिए। आगामी 7 नवंबर को हापुड़ में उसकी बारात जाएगी, जहां उसका बुशरा से निकाह होगा। जिसके बाद बुशरा उसकी बीवी बन जाएंगी। वह अपनी शादी के लिए दिन-रात खरीदारी करने में लगा है और अब वह बेहद खुश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...