शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर


 मुजफ्फरनगर । खतौली में बिना आबादी दर्ज कराए अवैध कालोनियां काटने की शिकायत पर अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रॉपर्टी डीलरों ने एमडीए से भी नक्शा पास नहीं कराया। इसी के मद्देनजर एमडीए तथा प्रशासन की टीम ने पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराया।

एमडीए के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, अवर अभियंता योगेश शर्मा ने विभाग के कर्मचारियों के साथ पुलिस तथा नायाब तहसीलदार अुर्जन सिंह, हल्का लेखपाल संजय चौहान को साथ लेकर कस्बे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को चिंहित कर उन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। टीम ने तहसील रोड़, शमशान घाट मार्ग, बुढ़ाना रोड पर काटी जा रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। अवर अभियंता योगेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। बिना नक्शा पास किए निर्माण कराए जा रहे हैं, कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...