शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

चंदन चौहान में डोर टू डोर जाकर मांगे वोट

 




मुजफ्फरनगर ।  मीरापुर विधानसभा  के गठबंधन प्रत्यशी चंदनचौहान ने ग्राम तेवड़ा , रुरकली, जटवाड़ा, बेड़ा सादात में डोर टू डोर घूम घूमकर वोट मांगे। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया मतदाताओं को संबोधित करते हुए चंदन चौहान ने कहा कि, 

·        समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर किसानों के लिए रिवॉल्विंग फंड बनेगा जिसमे किसानों पर कोई भी आपदा आने पर इस कोष से आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

·        किसानों को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। हर फसल पर MSP लागू होगा MSP पर ही हर फसल बिकेगी। 

·        महिलाओं के लिए ₹1500 प्रतिमाह समाजवादी  पेंशन दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता  भी दिया जाएगा। 

·        गरीब मजदूर पिछड़े वर्ग और किसान को विकास से जोड़ा जाएगा। किसानों की आय वृद्धि के साधन बढ़ाए जाएंगे। 

·        राज्यमार्गों  वे गांव के मार्गों सुव्यवस्थित किया जाएगा ।

·        सपा सरकार गरीब वर्गों वे दलितों को इंसाफ दिलाएगी।

·        पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी के सचिव पिछड़ा वर्ग  सत्यवीर सिंह प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी को गुंडों वे तानाशाही की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार  उद्योगपति की सरकार है।  गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग  परेशान है।

श्रीमती यशिका चौहान ने गांव बरूकी व रसूलपुर मैं भ्रमण कर गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने सपा सरकार को विकासवादी सरकार बताया। सपा सरकार मे विकास की गंगा बहती है। 

 मुख्यमंत्री योगीजी झूठे मुख्यमंत्री है।  उनके पास झूठ बोलने का पिटारा है। भाजपा सरकार में रेप पीड़ितों को  इंसाफ नहीं मिलता। विपक्षी प्रत्याशियों पर गोली से हमला करवाना उनकी नीती में  शामिल हो गया है।  यह उत्तर प्रदेश पर असंवैधानिक हमला है। योगी जी लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।  उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। 

चंदन चौहान के डोर टू डोर भ्रमण में  गुफरान तेवड़ा, डॉ नरेश डॉ नरेश विश्वकर्मा, प्रवक्ता काजी अरशद, सत्यवीर सिंह प्रजापति, अनुसूचित जाति के प्रकोष्ठ मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष रूद्रसेन व जिला अध्यक्ष हरीश कुमार पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ के मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष कन्हैया कुमार,  पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री प्रधान रुहाना नरेंद्र सैनी, इरफान गुर्जर, जगपाल गुर्जर शाहिद, मैराज, सरफराज हाजी अमीन,शाहनवाज कुरैशी , रशीद कुरैशी आदि मौजूद रहे । 

 

 

 


 

 

 

कपिल देव अग्रवाल का धुआंधार चुनाव प्रचार

 


 मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा प्रत्याशी बीजेपी के राज्यमंत्री व सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने विधानसभा के गांव भंडूरा में जनसंपर्क कर गांव वालों से वोट मांगी जहां गांव वालों ने कपिल देव अग्रवाल का जबरदस्त स्वागत सत्कार किया और ट्रेक्टर रैली निकालकर फूल मालाओं से कपिल देव को लाध दिया वई कपिल देव अग्रवाल को ग्राम वासियों ने सिक्कों से भी तोला और उनकी नजर उतार कर उन्हें दोबारा कैबिनेट मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया वई कपिल देव अग्रवाल की ट्रैक्टर रैली में हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा 6 फरवरी को मुजफ्फरनगर में

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा 6 फरवरी को मुजफ्फरनगर में मतदाता संवाद करेंगे साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

पड़ोसी देश पाकिस्तान का डर दिखाकर चुनाव लड़ती है भाजपा : संजय सिंह

 


मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रेस वार्ता की, उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास भारत की जनता को पड़ोसी देश पाकिस्तान का डर दिखाने के अलावा चुनाव लड़ने का और कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारतीय जुमला पार्टी है उनके द्वारा अभी तक देश में किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी जाति धर्म के नाम पर वोटों का बंटवारा करती है और चुनाव लड़ती है। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिछड़ा वर्ग को जागृत करने पहुंचे राजपाल कश्यप

 


मुजफ्फरनगर। एमएलसी एवं पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा आयोजित प्रेसवाता मे कहा कि समाजवादी पार्टी के जनसम्पर्क अभियान मे उन्होने आगरा से कैम्पेन शुरू कर मथुरा,अलीगढ,बुलन्दशहर, हापुड के बाद मुजफ्फरनगर मे पिछडे वर्ग को जागरूक करने का काम किया है। उन्होने बताया कि वे शीघ्र ही शामली औरर सहारनुपर का दौरा करेंगे। उन्होने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि 17 जातियों के आरक्षण का मुददा आज भी कोर्ट मे लम्बित पडा है। 

  ऐसे मे पिछडी जाति के लोग एकजुट होकर नेताओ की तरफ आस लगाए बैठे हैं कि कोई उनकी समस्याओ पर भी ध्यान दे। महावीर चैक स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारो से बात करते हुए राजपाल कश्यप ने उक्त विचार व्यक्त किए। प्रेसवार्ता मे विनयपाल प्रमुख, सतीश गुर्जर, सत्यवीर प्रजापति, नरेंद्र सैनी, दर्शन पाल, सुहैलदेव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अकबर शमा्र, श्रीमती दीप्ति पाल, सुमित बारी, विकिल अहलावत, नवीन कश्यप, मीडिया प्रभारी साजिद हसन आदि मौजूद रहे।

सीआरपीएफ की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे असदुद्दीन ओवैसी


नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गुरुवार को हुए कथित हमले के बाद भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, ओवैसी को तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी की कार पर हापुड़ जिले में छिजारसी टोल प्लाजा के करीब कथित तौर पर गोलीबारी की गई। यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे। गोलीबारी की घटना के बाद दो युवकों की वीडियो फुटेज सामने आई थी। यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे।  हमले के बाद ओवैसी ने कहा था कि उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी शाम करीब छह बजे यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने इस घटना के संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हापुड़ पुलिस ने कहा कि कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं और मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक की निगरानी में जांच की जा रही है।

ओवैसी ने बताया था कि उनके काफिले में चार वाहन थे। उन्होंने कहा कि हम टोल गेट पर थे और जब हमने अचानक तीन-चार गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वाहन की गति धीमी कर दी। मेरी कार पर भी कुछ निशान बने हैं और एक टायर पंक्चर हो गया।

उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है। यह अवश्य पता चलना चाहिए कि इस घटना के पीछे किसका हाथ था। यह (नरेंद्र) मोदी सरकार और योगी (आदित्यनाथ) सरकार से भी एक अपील है। 

सदर विधानसभा का खोया विकास व सम्मान लाकर रहूंगा-सौरभ स्वरूप

 





  • सौरभ स्वरूप को विजयी बनाकर विकास पुरुष चितरंजन स्वरूप के करेंगे सपने साकार-साजिद हसन

मुजफ्फरनगर । सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने कहा की मेरे पिताजी पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप ने जिस तरह विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास कार्यों व नई योजनाओं से सदर विधानसभा को सजाया था उनके जाने के बाद पिछले 7 साल में कोई विकास कार्य भाजपा के जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए हैं। एक बार मुझे मौका दीजिए विकास किस तरह किया जाता है करके दिखाया जाएगा। फिर एक बार विधानसभा क्षेत्र का खोया विकास व जनता की योजनाओं को लाकर दिखाऊंगा।

गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप मोहल्ला केवलपुरी, जसवंतपुरी,मल्लूपुरा क्षेत्र के लोगों की सपा नेता साजिद हसन,युवा सपा नेता राशिद मलिक,मसरूर कुरैशी, सभासद दिलशाद मुन्ना, जहांगीर सलमानी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

 समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप द्वारा विकास से अछूते क्षेत्रो को नई-नई योजनाओं के जरिए विकास से जोड़ा गया। नगर को सुनियोजित विकास के जरिए नई पहचान दी गई लेकिन भाजपा सरकार में सदर विधानसभा में विकास पूरी तरह ठप हो गया है क्षेत्रीय जनता सौरभ स्वरूप को भारी वोटों से जीताकर विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के सपनों को साकार करेगी।

 जनसभा को सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी सपा युवजनसभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक सपा नेता अल्ताफ खान सपा युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष शमी खान युवा सपा नेता सलमान त्यागी पवन पाल राशिद मलिक मसरूर कुरैशी सभासद दिलशाद मुन्ना, जहांगीर सलमानी शमशाद मलिक नवेद रंगरेज नदीम राणा मुखिया साकिब मलिक, द्वारा संबोधित किया गया। सभा की अध्यक्षता नूर मोहम्मद मलिक,संचालन सपा नेता साजिद हसन द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम में मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ओवैसी पार्टी के साबिर मलिक नसीम टिम्मा जकी जैदी आसिफ कुरेशी समीर मलिक ने एम आई एम को छोड़कर सपा में आने की घोषणा करते हुए सौरभ स्वरूप बंटी को वोट देने की अपील की।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमिर बबलू अनीस मलिक जावेद त्यागी वाहिद त्यागी मुजफ्फर अली साजिद मलिक मुनीर अब्बासी शहजैब अली आरिफ मलिक अमजद अली सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

भाजपा सरकार में पिछले 5 साल में महंगाई ने हर व्यक्ति की कमर तोड़ दी.: सौरभ स्वरूप बंटी

 



 मुजफ्फरनगर । नई मंडी स्थित मेहता क्लब में दीपक गोयल द्वाराआयोजित गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी की चुनावी सभा में उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने कहा की भाजपा सरकार में कमरतोड़ महंगाई ने हर व्यक्ति का जीना मुश्किल कर दिया है उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लेकर अब तक हर व्यक्ति को लाइन में खड़ा करवा दिया है उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितने भी वादे किए थे सब झूठे साबित हुए चाहे वह लैपटॉप देने की बात हो या नौकरियां देने की बात तो सभी जगह सरकार झूठी साबित हुई है llउन्होंने उपस्थित विशाल भीड़ से आने वाली 10 फरवरी को नल के निशान के आगे का बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताना हैl कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष सत प्रकाश मित्तल ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी ईमानदार वह स्वच्छ छवि के सौरभ स्वरूप बंटी को भारी बहुमत से जिताए और पूरे जनसमूह को मैं विश्वास दिलाता हूं की बंटी अपने पिताज़ी स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप जी की तरह ही प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर जनपद का विकास कराएंगे कार्यक्रम का सफल संचालन विकल्प जैन सभासद व पराग चौधरी ने किया l कार्यक्रम में दीपक कुमार रेडिएंट होटल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, पूर्व मंत्री महेश बंसल, सचिन अग्रवाल, अनिल ऐरन, विवेक कुछल, उमंग बंसल नवीन बिंदल, राकेश ऐरन शिव होटल, नंदू पंडित जी राजकुमार सिंघल, अनुराग वकील, अनुज मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, मोंटी, राजपाल सिंह चौहान, राजेश गोयल, अनुज सिंघल, संदीप गुप्ता, मुन्ना नाथ तिवारी, सुनीता तिवारी उमा गर्ग लक्ष्मी देवी सुमन महेश्वरी सुनीता तिवारी, विषम चौधरी, सचिन त्यागी, प्रवीण भाटिया, योगेंद्र चौधरी, आशु गर्ग, आशुतोष गुप्ता सर्कस वाले, संदीप गोयल, कुछ सिंगल, प्रदीप बिश्नोई, परम बंसल मानिक चंद गुप्ता सुदेश प्रॉपर्टी बृजमोहन चौधरी महेश बंसल भोला ठाकुर सतीश चाय वाले नवीन जैन दिनेश जैन रिंकू जैन आदि भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहाl

पुरकाजी विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा नल के पर नहीं हाथी पर दे वोट, देखे वीडियो

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक अनिल कुमार को अपनी पुरानी पार्टी की लगातार याद आ रही है। चुनाव प्रचार के दौरान अनिल विधायक समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के बजाय हाथी पर मोहर लगाने की बात कर रहे हैं। उनको लग रहा है कि इस बार हाथी को जीता कर वह खुद जीत जाएंगे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 04 फरवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 04 फरवरी 2022*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी 05 फरवरी रात्रि 03:47 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 03:58 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - शिव शाम 07:10 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:28 से दोपहर 12:53 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15*

⛅ *सूर्यास्त - 18:29*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, श्री गणेश जयंती, तिलकुंद-वरद चतुर्थी*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दरिद्रता नाश करने के लिये* 🌷

🌞 *सूर्य नारायण को प्रार्थना करें, जल चढ़ायें*

➡ *चावल और गाय के दूध की खीर बनायें और सूर्य देव को भोग लगायें*

➡ *इतवार को बिना नमक के भोजन करने को कहा गया है ।*

💥 *ऐसा कुछ समय तक करने से दरिद्रता दूर होती है, इसमें शंका नही ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कफ़ रोग का इलाज* 🌷

🌿 *50 ग्राम शहद (honey), 50 ग्राम लहसुन (garlic), 1 ग्राम तुलसी के बीज पीस कर उसमें डाल दो, चटनी बन गयी थोड़ा-थोड़ा बच्चे को चटाओ हृदय भी मजबूत हो जायेगा, कफ़ भी नाश हो जायेगा ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वसंत पंचमी* 🌷

🙏🏻 *05 फरवरी 2022 शनिवार को वसंत पंचमी माँ सरस्वती का प्रागट्य दिवस है । सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक हैं , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगायें । सफेद पुष्पों से पूजन करें और जिन विद्यार्थियों ने सारस्वत्य मंत्र लिया है वे तो खास जीभ तालू पर लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप इस दिन करें तो वे प्रतिभासम्पन्न आसानी से हो जायेंगे ।*

🙏🏻 *वसंत पंचमी सरस्वती माँ का आविर्भाव का दिवस है । जो भी पढ़ते हों और शास्त्र आदि या जो भी ग्रन्थ, उनका आदर-सत्कार-पूजन करो । और भ्रूमध्य में सूर्यदेव का ध्यान करो । जिससे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ोगे ।*

🙏🏻 *


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻


💥 *मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो वह आज उन्हें मिलेगी। यदि आपने पहले कभी किसी को धन उधार दिया था, तो आज वह आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप यदि संतान की शिक्षा से संबंधित यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आज आपका अपने पार्टनर से कुछ मतभेद हो सकते हैं, यदि वह हुआ, तो लंबे समय के लिए खींच सकते हैं, इसलिए आपको इनसे बचने की कोशिश करनी होगी। यदि आज आपने किसी कार्य को करने में जरा सी लापरवाही की, तो वह आपको अधिक हानि पहुंचा सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन अथवा नौकरी कर रहे जातकों को अपने सीनियर से बातचीत करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह उनका कोई वाद विवाद करा सकती है, जिसमें बाद में पछताना पड़ सकता है, जो लोग आज किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे, तो उनका यह कार्यक्रम टल सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है, क्योंकि आपको किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी। यदि आपका कोई मामला कानूनी संबंधित चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होगा और आप प्रसन्न होंगे, लेकिन आज आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से ही सलाह मशवरा करके अपने धन का निवेश करना शुभ रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने किसी परिजन के कारण धोखा मिल सकता है, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे, जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। आज उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार होगा। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए कुछ परेशानी बना रहेगा, इसलिए आज उनको अपने किसी भी सहयोगी पर भरोसा करने से पहले कई बार सोचना होगा, नहीं तो वह उनकी छवि खराब कर सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना था, तो आज वह कर सकते हैं। संतान को आज आप यदि किसी कार्य को सौंपेंगे, तो उसे समय से पहले पूरा कर कर देंगे, जिससे आपका उनके ऊपर आत्मविश्वास और बढ़ेगा। आज आपको अपने माता पिता की सेवा सत्कार में लगने से फायदा होगा। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी व्यतीत करेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है, क्योंकि आज आप अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं को लाने के लिए व्यस्त रहेंगे, जिसके लिए आप लोगों से मिलेंगे जुलेंगे, लेकिन इसमें आपको अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आपकी पारिवारिक समस्याएं फिर से जोर पकड़ सकती हैं, जिनके कारण आपको परेशानी होगी। सायंकाल के समय आप अपने पिताजी से कुछ सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज आपको संतान की भविष्य से संबंधित धन का निवेश करने के लिए अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके पुराने किए गए प्रयासों से आपको लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारी भी आज उनसे परेशान रहेंगे। आज आपके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने के कारण परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे व फूले नहीं समाएंगे और अपने परिजनों के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसके कारण परिवार में परिजनों का आमोद प्रमोद होता रहेगा। ससुराल पक्ष में आज आपको साले को धन उधार देने से बचना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनको आज व्यापार में छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, लेकिन उन्हें पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे। यदि उन्होंने पहले कभी किसी से उधार लिया, तो आज वह उस कर्ज को उतारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण चैन की सांस लेंगे। परिवार में संतान के विवाह में कोई समस्या आ रही थी, तो उसके समाधान के लिए अपने किसी मित्र से भी मदद मांग सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से काफी समस्याएं हल होंगी, लेकिन आज आपको अपने आस पड़ोस में किसी भी विवाद में पड़ने से बेहतर रहेगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए संपत्ति प्राप्ति का दिन रहेगा, क्योंकि आज आपको किसी कोर्ट केस में जीत मिल सकती है, जिसमें आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारों में आज वृद्धि होगी, जिसके कारण वह व्यस्त रहेंगे और उन्हें अपने जूनियर से भी मदद लेनी पड़ सकती है, इसलिए आज आपको अपने स्वभाव को मधुर बनाना होगा, तभी वह उनसे काम ले पाएंगे। व्यापार कर रहे लोगों के प्रतिद्वंदी आज प्रबल रहेंगे, जो उनको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह लाभ कमा पाएंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए घर खर्चा भरा रहने वाला है, जिनके कारण परेशान रहेंगे। आज आपको अपनी संतान के संगति की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति में फस सकते हैं। आज आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने के बाद प्रसन्न होंगे। आज आपको दूसरों के कार्यों में दखल हिसाब से देना होगा और अपने कार्यों की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो आप दूसरों के कार्य में लगे रहेंगे और आपने कार्य को पीछे के लिए छोड़ देंगे। यदि आपके पिताजी को कोई पुराना रोग है, तो वह आज फिर से उभर सकता है, उसमे आपको डॉक्टरी सलाह अवश्य लेनी होगी, नहीं तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज नौकरी कर रहे जातकों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, उनको पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए उत्साहित रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही आराम करेंगे, लेकिन आज आपको अपने पुराने कार्य को पूरा करने के चक्कर में आज के कार्य पर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके कुछ कार्य बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आज परिवार मे किसी सदस्य का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का कारण बना रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपके चेहरे पर एक अलग सा तेज रहेगा, जिसे देखकर आपके शत्रु भी स्वयं परास्त हो जाएंगे, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आने से बचना होगा, नहीं तो वह आपका कोई बनता हुआ कार्य बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर सकते है। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आज आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यदि आज आप अपने धन का कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको जोखिम उठाने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। आज आप अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिनके कारण आपको तनाव होगा व आप चिंताग्रस्त रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, जिन पर चलकर वह लाभ कमा पाएंगे और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, नौकरी कर रहे जातक यदि आज किसी नयी योजना को बना रहे हैं, तो कुछ समय रुकना ही बेहतर रहेगा। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आज वह भी समाप्त होगी, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

ऐसे हुआ आईएसआईएस चीफ का सपरिवार खात्मा


नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के शीर्ष नेता अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। हालांकि अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक सेना के हमले की भनक मिलते ही आतंकी अल कुरैशी ने खुद को परिवार सहित बम से उड़ा दिया। मिशन के दौरान छह बच्चों और चार महिलाओं सहित 13 मारे गए। 

व्हाइट हाउस ने कहा कि अबू इब्राहिम ने एक ऐसा बम बनाया, जिसमें खुद के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की भी मौत हो गई। इस मिशन में 24 विशेष अभियान कमांडो शामिल थे, जो  कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकॉप्टर गनशिप के साथ थे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,व कि ऑपरेशन की शुरुआत में, आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। दावा किया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने ISIS चीफ को ढेर किया है। इसी क्षेत्र में 2019 में अमेरिकी सैनिकों ने आईएसआईएस के पिछले नेता अबू बक्र अल-बगदादी को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन ठीक उसी तरीके से किया गया है, जैसे 2011 में ओसाम बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था और जिसमें ओसामा मारा गया था।

आईएसआईएस के मुखिया अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आपको बता दें कि साल 2004 में इराक के बुका में यूएस द्वारा संचालित एक कैंप में उसे कैद किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस आतंकी संगठन में काफी सक्रिय था। अबू इब्राहिम आईएसआईएस के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी का सबसे भरोसेमंद शागिर्द भी था।

इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि यजिदी समुदाय के अल्पसंख्यकों को मौत के घाट उतारा था। पूरी दुनिया में इस आतंकवादी संगठन के आतंकी मंसूबों का नियंत्रण इसी आतंकवादी के हाथों में था। साल 2019 में यूएस के एक ऑपरेशन में बगदादी के मारे जाने के बाद अबू इब्राहिम इस संगठन की कमान संभालता था।

चरथावल विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक के लिए पिता हरेंद्र मलिक और सपा नेता राकेश शर्मा ने किया जनसंपर्क

 




मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक पंकज मलिक द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान उनके साथ उनके पिता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, ब्राह्मण नेता एवं वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

श्री कदीम अग्रवाल सभा अबूपुरा मे समाज का सौरभ स्वरूप बन्टी को मिला पूर्ण समर्थन

 




मुज़फ्फरनगर । श्री कदीम अग्रवाल सभा अबूपुरा में अग्रवाल समाज की एक बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल व संचालन संयुक्त सचिव पवन बंसल ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि सदर विधानसभा गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी रहे। मंच पर उपस्थित कदीम अग्रवाल सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल जी व उपस्थित समाज के बुजुर्गों ने सौरभ स्वरूप बन्टी को फूल माला व पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया । सभा में बोलते हुए अनुज स्वरूप बंसल ने कहा कि राजनीति में हमारे समाज के लोगों ने हमेशा स्वरूप परिवार का साथ व समर्थन किया है। पवन बंसल ने कहा कि स्वर्गीय श्री चितरंजन स्वरूप जी ने हमेशा अपने समाज सर्व समाज व अपने शहर के हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण करने के लिए हमेशा तैयार रहे । दीपक बंसल ने कहा की यह एक ऐसा परिवार है जो हमेशा लोगों के बीच में रहता है। बैठक में शहर सीट गठबंधन प्रत्याशी स्वरूप परिवार की शान सौरभ स्वरूप बन्टी ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे बिरादरी के बुजुर्गों ने भाइयो व परिवारों ने बहुत सम्मान दिया है । में अपने परिवार में हु इससे बड़ी जीत क्या होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शाशन को आपने देख लिया है। वह ताना शाह सरकार रही जिस सरकार का मुखिया मई जून में ठंडे करने जैसे बेहूदा बयान देते हो उसके प्रत्याशी किस तरह का सम्मान जनता तो देंगे यह आप समझ सकते है।भाजपा ने हर ओर लाइन लगवाई है । नॉट बंदी में लाइन,राशन के लिए लाइन,सब जगह लाइन लगवाने के काम किया है।आपको हर जगह लाइन में खड़ा कर उत्तर प्रदेश की जनता को बेबसी के अलावा इस सरकार ने कुछ नही दिया।पाच साल के विकास कार्य आपने देखे है। जिधर भी जाओ घरों के बाहर कूड़े के ढेर लगे मिलते है। निकलना कितना दुर्भर है ये आपने देख रहे है। सड़को को गड्ढ़ा मुक्त करने वाली भाजपा सरकार के नेता यदि शहर की सड़क से निकले तो पता चले कि गड्ढ़े में सड़क ही दिखाई देगी। भाजपा के नेताओ ने अपने पाच वर्ष के कार्यकाल में आज तक एक काम भी जनता की सुविधा का नही किया है। नगर पूरी तरह जाम की समस्या से परेशान है। ये किसी से छिपा नही है। उन्होंने कहा कि आप इस बार लाइन में फिर लगने जा रहे। लेकिन इसबार नल के निशान वाला बटन दबाकर अपनी सरकार बनाने का काम करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि हर वक्त सेवा में रहते हुए सरकार के नेतृव में आपकी सेवा में कार्य करूँगा। इस बार सदर विधानसभा सीट से अपने भाई बेटे को विजय का वोट देकर आशीर्वाद देने का काम कर दीजिए और उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का काम कर दीजिये। गठबंधन की जीत आपकी जीत होगी। बैठक में माननीय गिरवर सिंह गुप्ता, ब्रह्म स्वरूप सिंघल, आनंद स्वरूप सिंघल, वीरेंद्र गर्ग, कुक्की, सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल, शंकर स्वरूप बंसल ,महेश बंसल पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सपा,प्रमोद बंसल, सुरेश बंसल, कृष्ण कुमार, प्रभात गर्ग, प्रमोद गुप्ता, निखिल मित्तल, शंकर स्वरूप ,शरद गुप्ता, सचिन फटाका ,शलभ गुप्ता एडवोकेट, ब्रह्म स्वरूप ,अमर मित्तल, अजय स्वरूप ,शिव कुमार सिंघल, रवि अग्रवाल ,प्रवीण गुप्ता, बंटी अग्रवाल, आशीष मित्तल, रोहित गोयल ,वीरेंद्र मित्तल, विभोर बंसल, तुषार गर्ग एवं स्वरूप परिवार के साथ सेकड़ो की संख्या में समाज के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का शुक्रताल मंडल के कई गांवों में जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी द्वारा शुक्रताल मंडल के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। 

प्रदेश भर में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत जनपद के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी द्वारा शुक्रताल मंडल के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। जहां उन्हें बड़े बूढ़ों एवं युवाओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार, मीरापुर विधानसभा का संयोजक जोगेंद्र वर्मा, अमित राठी, ब्लाक प्रमुख मोरना अनिल राठी, नमामि गंगे के जिला संयोजक पंडित धर्मेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में चंदन चौहान के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब

 




मुजफ्फरनगर ।जनपद की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में शहनाई बैंकट हॉल मीरापुर में आज प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप के आगमन पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्गो और कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया तथा मूल फूल मालाएं पहनाई पिछड़ी जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्गों के हित में नहीं है भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों के साथ खुला धोखा कर रही है अखिलेश यादव ने सभी पिछड़ी जातियों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया है और उनको आगे बढ़ाने का वादा भी किया है अखिलेश यादव  सभी वर्गों के लिए विकास कार्य करने का संकल्प लिया है राजपाल कश्यप  बताया कि अखिलेश यादव जी की सरकार में गन्ने का भुगतान सही समय पर होता था और सबसे अधिक गन्ने का भाव सपा सरकार अखिलेश व मुलायम सिंह जी की सरकार ने दिया है जो कि एक रिकॉर्ड है सपा की सरकार आने पर किसानों को सही समय पर गन्ना भुगतान होगा और गन्ने का भाव भी बढ़ेगा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीरापुर विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी  चंदन चौहान सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार सभी वर्गों की सरकार है सपा सरकार सभी वर्गों पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को कि सरकार है होती है चंदन चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने सभी प्रदेश वासियों से वादा किया है कि राज्य मार्ग सुव्यवस्थित होंगे समाजवादी सरकार सबसे ज्यादा राज्य मार्गों का निर्माण करेगी और गरीबों के लिए भोजन छात्रों के लिए लैपटॉप वजीफे छात्रवृत्ति देगी पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं और नेताओं में भरपूर उत्साह और जोश देखा गया सम्मेलन मैं हाजी लियाकत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सतीश गुर्जर जिला पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ नरेश विश्वकर्मा सतवीर सिंह प्रजापति पूर्व प्रमुख विनय पाल सुभाष धीमान सुरेंद्र धीमान जगमाल गुर्जर रजनीश यादव रविंद्र गुर्जर गड़बड़ गुरु सैनी कन्हैया  मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ श्याम सिंह धीमान मनीष सभासद राजू धीमान प्रधान सालारपुर रूपचंद पत्र प्रजापति कारी अरशद आदि मौजूद है श्यामलाल बच्ची सैनी रामशरण कश्यप जी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग अब्दुल्लाह राणा डॉक्टर सरताज जीशान शिवली मेजर जोगिंदर सिंह पूर्व प्रत्याशी आम आदमी पार्टी संदीप प्रजापति कृष्णपाल प्रजापति ईश्वर गुर्जर रविंद्र बंजारा सुखपाल पाल श्याम सिंह विश्वकर्मा जितेंद्र सैनी प्रवक्ता काजी अरशद सूरजमल प्रजापति जगदीश विश्वकर्मा मदन कश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कश्यप ने की और संचालन सत्यवीर सिंह प्रजापति पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने किया। 

योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे मा विजय सिंह


मुजफ्फरनगर।  भ्रष्टाचार व भू माफिया के विरुद्ध जिला शामली के ग्राम चैसाना की 4 हजार बीघा कृषि योग्य सार्वजनिक भूमि (अनुमानित कीमत 600 करोड़ रूपये) को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर 26 साल तक दुनिया का सबसे लंबा धरना देने वाले मास्टर विजय सिंह ने गोरखपुर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्य नाथ के सामने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट पर उनके विरूद्ध पर्चे बांटेगे।

सीएम योगी की कराई गई जांच में अवैध कब्जा साबित होने के बावजूद ठाकुर भू-माफिया पर कार्रवाई न होने से आहत मास्टर विजय सिंह ने योगी व अखिलेश यादव के सामने ही मोर्चा खोल दिया है। मास्टर विजय सिंह ने गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। चुनावी मैदान में उतरे विजय सिंह योगी आदित्यनाथ व अखिलेश यादव से भू माफिया पर कार्रवाई न किये जाने का जवाब मांगेगे। उनकी महत्वाकांक्षा विधायक या राजनेता बनने की नहीं, बल्कि योगी व अखिलेश की कथनी-करनी के अंतर को लोगों के सामने लाने की है। वर्तमान में जनपद शामली की ऊन तहसील के गांव चैसाना की करीब 4 हजार बीघा सार्वजनिक कृषि भूमि पर भू-माफिया का अवैध कब्जा है। 26 फरवरी 1996 को चैसाना के मास्टर विजय सिंह ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग करते हुए मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया था, लेकिन धरने के 26 साल बीतने के बावजूद आज तक कोई भी सरकार जनहित में भू माफिया से करोड़ो की सार्वजनिक कृषि योग्य भूमि से कब्जा हटवाकर मास्टर विजय सिंह को न्याय नहीं दिलवा सकी।

8 अप्रैल 2019 को योगी की शामली में हुई चुनावी सभा में मा. विजय सिंह ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम शामली को जांच कराने के आदेश दिये थे। एसडीएम ऊन सुरेन्द्र सिंह ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को रिपोर्ट दी थी जिसमें सैकड़ो करोड़ की हजारों बीघा सार्वजनिक कृषि भूमि पर पूर्व विधायक ठा. जगत सिंह का अवैध कब्जा साबित हुआ था। रिपोर्ट में ठा. जगत सिंह को भू माफिया घोषित करने की संस्तुति भी की गई थी जिसके बाद डीएम शामली मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। मा. विजय सिंह का कहना है कि योगी ने शामली की भरी सभा में 8 अप्रैल 2019 को जो वायदा किया था उसके बाद दो साल तक सूबे का सीएम रहते भी उसे पूरा नहीं किया। सीएम योगी के 5 साल के कार्यकाल में मास्टर विजय सिंह अनेकों बार लखनऊ मुख्यमंत्री निवास जाकर सीएम योगी से मुलाकात का समय मांगा, परंतु कोई समय नहीं दिया गया।

2012 में कृषि भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए मा. विजय सिंह पद यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे थे। तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी, जिस पर जांच कमेटी गठित की गई लेकिन आरोपियों के सपा में चले जाने के कारण राजनीतिक हस्तक्षेप व भ्रष्टाचार के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। जांच कमेटी आय का साधन मखोल बन कर रह गई थी।

मा. विजय सिंह ने बताया कि सीएम योगी की कराई जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग के लिए वह 25 दिसंबर 2021 को लखनऊ गए थे। जब वह एक पत्र टाइप कराने जा रहे थे तो जीपीओ पर लखनऊ एलआइयू इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने हजरत गंज कोतवाली पुलिस से उन्हें अवैध हिरासत में लिवा लिया था। कोतवाली पर उन्हें पांच घंटे तक अवैध हिरासत में रखा गया। एलआइयूी इंस्पेक्टर का इरादा अच्छा नहीं था, लेकिन इस दौरान उनके एक पत्रकार ने कोतवाली पहुंचकर उन्हें छुड़वाया।

भू माफियाओं के समर्थन 19 सितंबर 2019 को तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने मास्टर विजय सिंह से अभद्रता करते हुए 5 मिनट में कचहरी से धरना हटवा दिया तथा अंडरवियर सुखाने को लेकर महिला लज्जा भंग किया का बेहूदा मुकदमा दर्ज करा दिया था समाज में भाजपा की किरकिरी व नेताओं मीडिया सामाजिक संगठनों तथा जन सामान्य के भारी विरोध के चलते पुलिस ने मुकदमे को खारिज कर दिया था।

दुनिया का सबसे लंबा धरना रिकार्ड में हो चुका दर्ज, सार्वजनिक कृषि भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग के लिए विजय सिंह 26 साल से अनवरत धरना दे रहे हैं। उनका धरना लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स, एशिया बुक आफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया तथा मीरा सेल्स आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी को चरथावल में करेंगे जनसभा को संबोधित


 मुजफ्फरनगर । विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी को चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव बिरालसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं।आगामी 5 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव बिरालसी में पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप चुनाव मैदान में है। जिनके लिए दोपहर 3:00 बजे गांव बिरालसी के गुरुकुल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व एसडीएम सदर ने सभी व्यवस्थाओं को जांच परख की।

स्थान परिवर्तित हुआ 

अब लालू खेड़ी में होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा।।

बसपा प्रत्याशी पुष्पाकर पाल भिक्की ने किया जोरदार जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी पुष्पाकर पाल भिक्की द्वारा क्षेत्र में जोर शोर से जनसंपर्क किया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें क्षेत्र की जनता अपार प्रेम एवं मोहब्बत मिल रही है, वहीं क्षेत्र की जनता उन्हें समर्थन भी दे रही है।

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का स्थापना दिवस समारोह

 


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का स्थापना दिवस (त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव) विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य (श्री बालाजी रथ यात्रा-मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा-विशाल भंडारा) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला था।

  परन्तु कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष स्थापना दिवस महोत्सव केवल मन्दिर प्रांगण मे ही आयोजित किया जाएगा।

  दिनांक 6 फरवरी 2022 से श्री सालासर बालाजी धाम को भव्य अलौकिक रूप से लाईटों-गुब्बारों-फूलों से सुसज्जित किया जाएगा।

इस वर्ष यह त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव दिनांक 6 फरवरी 2022 दिन रविवार से दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार तक आयोजित जायेगा। 

   जिसमें दिनांक 7 फरवरी को संध्या के समय महाआरती आयोजित होगी तथा दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को विश्व शांति हेतु मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा स्थान-हनुमान मंदिर, हनुमान चौक-शामली रोड से प्रातः 7 बजे से विगत मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा की भांति श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर तक आयोजित की जाएगी।

श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया कि इसी दिन दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को ही श्री सालासर बालाजी धाम के विशाल प्रांगण में श्री सुन्दर काण्ड पाठ व भजन गायन (नगर की सुप्रसिद्ध मंडली द्वारा) का आयोजन होगा। तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज के भोग के बाद विशाल भण्डारे के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन होगा।

   उक्त सभी कार्यक्रम कोविंड गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मूलचंद रिसोर्ट पर करेंगे विकास कार्यों पर परिचर्चा

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सहित जिले में चल रहे विधानसभा जो 2022 के चुनाव प्रचार के दौरान कल मूलचंद रिजल्ट में डॉक्टर संजीव बालियान विधानसभा से प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के लिए विकास कार्यों पर परिचर्चा करेंगे। 

भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए 4 फरवरी की शाम मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिसोर्ट पर मुजफ्फरनगर के चहुंमुखी विकास पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्रीऔर स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पीयूष अग्रवाल और दीप अग्रवाल ने बताया कि 4 फरवरी शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे मूलचंद रिसोर्ट पर मुजफ्फरनगर जनपद में बीते पांच साल में हुए विकास कार्यों को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इसमें भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान भाजपा सरकारों के कामकाज को जनसामान्य के समक्ष रखेंगे। इस परिचर्चा में पांच साल में यूपी में हुए औद्योगिक विकास, सड़कों के दशा में सुधार, कोरोना काल में किये गये प्रबंधन तथा सर्व समाज के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं को लेकर बात की जायेगी।

आईएमआईएम चीफ की गाड़ी पर हमला ,बाल बाल बचे


 गाजियाबाद। मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर गाजियाबाद के डासना में 3-4 राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने खुद को महफूज बताया है। ओवैसी में कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा की है। 

ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।''

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी कपिल देव की सादगी के कायल हुए वकील





  •  एडवोकेट्स ने कपिल देव का स्वागत कर जीत का आश्वासन दिया।

मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव ने जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि क्षेत्रवासियों का सहयोग और समर्थन ही भाजपा को बड़ी जीत दिलाएगा।

चुनाव अभियान को धार देने के लिए आज शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने कचहरी पहुंचकर सिविल बार एसोसिएशन कार्यालय में अधिवक्ताओं से संवाद कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अधिवक्ताओं ने कपिल देव का फूल-मालाओं से स्वागत कर जीत का आश्वासन दिया और भाजपा के पुरजोर समर्थन की बात कही।

इसके अलावा उन्होंने नई मंडी, लोहिया बाजार, रूडकी रोड, साकेत कॉलोनी आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क कर विकास के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। इन विकास कार्यों को लेकर ही सरकार जनता के बीच जा रही है। कहा कि मुजफ्फरनगर विधान सभा के विकास कार्यों को जनता देख रही है। कपिल देव ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास करने में विश्वास करती है।

कपिल देव ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। उद्यमी भयभीत नहीं है। छोटे-छोटे उद्यम लगाए जा रहे हैं, इससे लोगों को नौकरी व रोजगार के अवसर मिलेंगे। बेटियां निडर होकर स्कूल व कालेज जा रही हैं। प्रदेश में सुरक्षा का माहौल कायम है। कपिल देव ने सभी अधिवक्ताओं का उनके सहयोग और समर्थन पर आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद ही भाजपा को बड़ी जीत दिलाएगा।

कचहरी में चुनाव प्रचार के दौरान राज्यमंत्री एवं प्रत्याशी भाजपा कपिल देव को जब भूख लगी तो उन्होंने वहां खड़े छोले चावल के ठेले से छोले चावल खाए। उनकी सादगी को देखकर कचहरी के वकील दंग रह गए।

इस अवसर पर सिविल बार के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, महासचिव सुनील कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, पूर्व बार अध्यक्ष कलीराम, अनिल जिंदल, ओम प्रकाश उपाध्याय, अनिल सिंह, माधुरी सिंह, अरुण शर्मा, ठा0 भूपेंद्र सिंह, डॉ0 अशोक, शिवराज त्यागी, गोपाल माहेश्वरी, रामफल पुंडीर, मोहन कुमार गोयल, शुगंध जैन, ठाकुर मानवेंद्र सिंह, मोनू मलिक, रामनिवास पाल, मनमोहन, सुनील गर्ग, ठाकुर अशोक कुमार, अशोक कुशवाहा, सोनिया शर्मा, सुरेंद्र मलिक, प्रवीण गुड्डू, विरेंद्र शर्मा, रवि गोस्वामी, राहुल शर्मा, पालिका सभासद विकास गुप्ता, विपुल भटनागर, शोभित गुप्ता आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

चोरी के वाहन के पार्ट्स खरीदने बेचने का मामला- दो आरोपियों की ज़मानत अर्ज़ी रद

 


मुज़फ्फरनगर । मीनाक्षी चोक के निकट मिलन मार्किट में कोतवाली पुलिस दुवारा छापामारी में कई दुकानदारों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन के इंजन व पार्ट्स बरामद करने के मामले में गिरफ्रर आरोपी शाकिर व आज़म की जमानत याचिका ज़िला ज़ज़ ने रद कर दी है

आज ज़िला ज़ज़ चवन प्रकाश ने अर्ज़ी पर सुनवाई के बाद याचिका रद करदी है अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने जमानत का यह कहते हए विरोध किया कि आरोपी काफी दिनों से अपराध में लिप्त हैं  

पुलिस ने यह शिकायत मिलने पर की कई लोग चोरी के वाहनों के पार्ट्स अलग कर उन्हें बेचने व खरीदने का काम करते है छापामेरी में चोरी के कई वाहन के पार्ट्स व इंजन बरामद किए थे जिनका आरोपी सही होने का सबूत नही दे सके थे

सभासद विपुल भटनागर के छोटे भाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

 



मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर के छोटे भाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध मूर्तिकार डॉक्टर विशाल भटनागर द्वारा बनायी गयी नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा का एम॰एल॰ए॰ होस्टल चंडीगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने अनावरण किया । परिवार के लिए बहुत ही गर्व का विषय है व ख़ुशी है ।डॉक्टर विशाल भटनागर ने मुज़फ़्फ़रनगर से शिक्षा ग्रहण कर मूर्तिकला में कला महाविद्यालय चंडीगढ़ से ग्रैजूएशन की शिक्षा प्राप्त की व इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय से पोस्ट ग्रैजूएशन कर के मूर्ति कला में पीएचडी कर के गवर्न्मेंट आर्ट गैलरी व म्यूज़ीयम में कार्यरत है व मुज़फ़्फ़रनगर का नाम रौशन कर रहे है l विपुल भटनागर ने बताया कि हमारे परिवार में शुरू से ही संगीत व कला से विशेष प्रेम रहा है मेरी माताजी विनय लक्ष्मी भटनागर संगीत व कला विषयों में डबल एम॰ए॰ थी व माता पिता का महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु उपवन के नाम से विद्यालय था उन्ही के संस्कार परिवार में है l पूरा परिवार विशाल की तरक़्क़ी से बहुत खुश है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है 

गठबंधन प्रत्याशी सोरभ स्वरूप बन्टी के समर्थन में उमड़े सैकड़ो युवा

 




मुज़फ्फरनगर । गुलशन पैलेस में मुजफ्फरनगर सदर सीट से गठबंधन प्रत्याशी सोरभ स्वरूप बन्टी के समर्थन में सैकड़ो युवाओं द्धारा पुरे जोश से स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक शिवकुमार खटीक, वत्सल शर्मा रहे एवं संचालन अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,सचिन त्यागी, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पटाका भी मौजूद रहे

आज का पंचाग एवँ राशिफल 03 फरवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 03 फरवरी 2022*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया 04 फरवरी प्रातः 04:38 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 04:35 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 09:17 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:41 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:28*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कालसर्प दोष (kaal sarp dosh): कालसर्प दोष का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे समझने की जरूरत हैं, परेशान होने की नहीं. कुंडली में कालसर्प दोष राहु और केतु के एक साथ आने से होता है. इसके अलावा यदि सभी सात प्रमुख ग्रह राहु और केतु ग्रह की धुरी के भीतर होते हैं तो भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष उत्पन्न होता है. इस दोष की वजह से जीवन में अधिक संघर्ष रहता है. बार-बार बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं. 


कालसर्प दोष निवारण के ज्योतिषीय उपाय

- काल सर्प दोष निवारण पूजा करवाएं. 

- मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा करें.

- मंगलवार के दिन राहु और केतु के लिए अग्नि अनुष्ठान करें.

- हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

- मंगलवार के दिन सांपों को दूध पिलाएं. 

- कालसर्प दोष निवारण के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ भी फलदायी होता है.


🌷 *माघ शुक्ल तृतीया (गौरी तृतीया)* 🌷

➡ *03 फरवरी 2022 गुरुवार को माघ शुक्ल तृतीया है ।*

🙏🏻 *तृतीया तिथि को सार्वत्रिक रूप से गौरी की पूजा का निर्देश है, चाहे किसी भी मास की तृतीया तिथि हो। भविष्यपुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल तृतीया अन्य मासों की तृतीया से अधिक उत्तम है | माघ मास की तृतीया स्त्रियों को विशेष फल देती है | माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्य वृद्धिदायक गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण उत्तरपर्व में आज से शुरू होने वाले ललितातृतीया व्रत की विधि का वर्णन है जिसके करने से नारी को सौभाग्य, धन, सुख, पुत्र, रूप, लक्ष्मी, दीर्घायु तथा आरोग्य प्राप्त होता है और स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है |*

🌷 *सौभाग्यं लभते येन धनं पुत्रान्पशून्सुखम् । नारी स्वर्गं शुभं रूपमारोग्यं श्रियमुत्तमाम् ।।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व में भगवती गौरी ने धर्मराज से कहा :- माघ मास की तृतीया को गुड़ और लवण (नमक) का दान स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए अत्यंत श्रेयस्कर है भगवन शंकर की प्रिये उस दिन मोदक एवं जल का दान करें .*

🌷 *माघमासे तृतीयायां गुडस्य लवणस्य च । दानं श्रेयस्करं राजन्स्त्रीणां च पुरुषस्य च ।।* 

*तृतीयायां तु माघस्य वामदेवस्य प्रीतये । वारिदानं प्रशस्तं स्यान्मोदकानां च भारत ।।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, सृष्टि खंड के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया मन्वंतर तिथि है। उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है।*

🙏🏻 *धर्मसिंधु के अनुसार माघ मास में ईंधन, कंबल, वस्त्र, जूता, तेल, रूई से भरी रजाई, सुवर्ण, अन्न आदि के दान का बड़ा भारी फल मिलता है।*

🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

*कष्टों से मुक्ति पाने के लिए करें यह उपाय* ⤵️


👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

👉🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

👉🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*

👉🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…*

🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उन के साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उनका दर्शन करते हैं …*

🙏🏻 *..शास्त्रो के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते है….. जो जानकर पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते है कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम -कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*

🙏🏻 *


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला होगा, क्योंकि आपको अपनी संतान की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप यदि अपने मन की किसी बात को अपने जीवनसाथी से साझा करेंगे, तो उसमें आपको जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिसके कारण आपके मन का बोझ थोड़ा कम होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। आज आपको किसी भी बड़े फैसले को लेने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो आज आप चिंतित होकर कोई गलत फैसला ले सकते हैं। आज आपकी व्यापार में भी मन मुताबिक धन लाभ नहीं मिलेगा

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई नए पद की प्राप्ति हो सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्य भी आज उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग आज यदि धन का लेनदेन करेंगे, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आज आपको अपने सभी निर्णयों को शांति से लेना होगा, तभी आप सही निर्णय पर पहुंच पाएंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आज आपको अपने किसी नए कार्य को करने जाने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि यदि उन्होंने किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं, जिसमें उन्हें आशातीत सफलता प्राप्त होगी, जिसके मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहा है, उन्हें आज कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आज आपके पिताजी यदि आपको कोई बात करने को कहे, तो आपको उसमें पडने से बचना होगा, कभी कभी बड़ों की बात मानना भी अच्छा होता है। आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकते हैं, जिसमें आपको परिवार के सभी सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही निर्णय लेना बेहतर रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको अपने घर अथवा व्यापार कहीं पर भी किसी निर्णय को बुद्धि व विवेक से ही लेना होगा, तभी वह सफल हो पाएगा। आज आपके शत्रु आपको गलत सलाह देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपने उनकी सलाह मानी, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो लोग विदेशों से व्यापार करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, उनके यह प्रयास सफल होंगे। आज आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य से भला बुरा सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा दुखी होगा, लेकिन परिवार के वरिष्ठ सदस्य इस वाद विवाद को संभालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने में उसके घर जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, क्योंकि आज वह आपको मान सम्मान दिलवाएगी। यदि व्यापार में भी आज आपका अपने किसी जूनियर से कोई मनमुटाव हो, तो वह भी समाप्त होगा। आज आप अपनी वाणी की मधुरता के कारण अपने कार्य निकलवाने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आपकी माताजी को कोई नेत्रों से संबंधित कष्ट है, तो आज उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके लिए उन्हें अपने गुरुजनों अथवा अपने सीनियर से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने ससुराल पक्ष के व्यक्तियों से कोई भी बातचीत करने से पहले सावधान रहना होगा। यदि आज आपने कोई गलत बात की तो वह बात आपकी जीवनसाथी को पता चल सकती है, जिसके कारण आपके गृहस्थ जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है। आज यदि किसी से उधार लेने का सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपकी संतान के विवाह संबंधित समस्या भी समाप्त होगी, जिसके कारण वह फूले नहीं समाएंगे। सायंकाल के समय आज आप पूजा पाठ आदि करा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो वह भी कर सकते हैं। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे और आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यो की इच्छाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा, जिसके कारण आप भी प्रसन्न रहेंगे व आपका कार्य करने में भी मन लगेगा। आज आपको अपनी संतान की तरक्की देखकर आप फूले नहीं समा एंगे। आज यदि आपका अपनी माता जी से कुछ बहस बाजी हो, तो आपको उसमे चुप रहना बेहतर रहेगा, जो लोग लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित हैं, उनके कष्टों में सुधार होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्यों से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो आप को खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, जो लोग अपने भाई से किसी विषय पर सलाह मशवरा करना चाहते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि आज उन्हें अपने व्यापार के लिए कोई नया आईडिया आए, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाए और अपने सहयोगियों से अपने मन की बात छुपानी होगी, नहीं तो वह उसका लाभ ले सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन प्रेम जीवनजी रहे लोगों को आज अपने साथी की सारी बातें सुननी व समझनी होंगी, तभी वह अपने रिश्तें को आगे चला पाएंगे, नहीं तो कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके परिवार के शत्रु भी आपसे ईष्या करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, क्योंकि आज आपको ससुराल पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चों के कारण आप परेशान रहेंगे, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपके धन कोष में कमी आ सकती है। आज आपको अपने पिताजी से व्यापार को बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स लेनी होंगी, तभी आप व्यापार में मन मुताबिक लाभ कमा पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसे आप समय से पूरा करने में सफल रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग अपने जीवनसाथी के लिए किसी नए बिजनेस को कराने की सोच रहे हैं, तो उनके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है, लेकिन उसमें आपको किसी को पार्टनर बनाने से बचना बेहतर रहेगा। आज नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी कार्य को करने के लिए समय निकालने की सोच रहे हैं, तो उसे निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपका अपनी बहन से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो यह बात लम्बी खीच सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने किसी परिजन से अक्समात कोई विपरीत समाचार सुनकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसलिए आज आप सावधान रहें, जो लोग अपने कार्य छोड़कर दूसरों के कार्य को करने के लिए उत्साहित रहते हैं, उन्हें आज ऐसा करने से बचना होगा, क्योंकि नहीं तो आप लोगों का भला करेंगे और लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे, इसलिए सावधान रहे। विद्यार्थियों को भी परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी उनसे प्रसन्न रहेंगे, उनकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति आज भी हो सकती है। आज आप अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करने में सफल रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, नहीं तो आपको धन को उतार पाना मुश्किल होगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज अपने साथी के प्रति विश्वास और बढ़ेगा, जो लोग आज व्यवसाय के लिए किसी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वे उनके लिए लाभदायक रहेगी, जो लोग अपनी बहन के विवाह में आ रही समस्या को लेकर परेशान है, तो उन्हे आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप व्यवसाय के कामो मे काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार अथवा अपने माता-पिता के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

बुर्के के जवाब में केसरिया शॉल


बेंगलुरु। कर्नाटक के उडुपी में कॉलेज की ड्रेस और लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच इसी तरह का एक मामला कुंडापुर में रामनामी केसरिया शाल से भूचाल मचा है।

उडुपी से 40 किलोमीटर दूर कुंडापुर के एक कॉलेज में बुधवार को कुछ छात्राएं जब हिजाब पहनकर पहुंची तो इसके जवाब में करीब 100 लड़कों ने केसरिया शॉल ओढ़कर इसका विरोध किया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, कुंडापुर विधायक हलादी श्रीनिवास शेट्टी ने कॉलेज के अधिकारियों और छात्रों के साथ बैठक की। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई क्योंकि लड़कियों के माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चों को हिजाब पहनने का अधिकार है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छात्रों को एक समान वर्दी पहनने के नियम का पालन करना चाहिए।

मीरापुर विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान का डोर टू डोर जनसंपर्क




 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा के सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने ग्राम गंगदासपुर में जाकर डोर टू डोर वोट मांगे उनके साथ प्रधान राज्यपाल प्रधान तेजपाल रविंद्र सिंह सतवीर सिंह महकार सिंह प्रधान हाजी मूसा आदि उपस्थित रहे तथा कासमपुर खोला में डोर टू डोर भ्रमण किया ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया भव्य स्वागत में पुष्पेंद्र कुमार ओमकार प्रधान कपिल पंकज प्रधान राम सिंह प्रधान अमित विनोद यादव आनंदपाल सिंह अमर सिंह श्याम सिंह मौजूद रहे प्रधान साहब सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही अलोकतांत्रिक किसान विरोधी गरीब विरोधी है भाजपा सरकार ने देश को 2 दशक पीछे पहुंचा दिया है उत्तर प्रदेश को गरीबी रेखा के नीचले पायदान पर पहुंचा दिया है डोर टू डोर भ्रमण में चंदन चौहान ने मतदाताओं को बताया कि श्री अखिलेश यादव कि सरकार में सस्ते समाजवादी प्रोविजन स्टोर खुलेंगे किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी आईटी सेक्टर मैं 22 लाख रोजगार मिलेंगे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा छात्रों को बढ़ाकर छात्रवृत्ति मिलेगी फ्री लैपटॉप मिलेंग। गठबंधन प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा के चंदन सिंह सिंह चौहान के भ्रमण में प्रवक्ता काजी अरशद अमित कुमार शहजाद अब्दुल्लाह कुरेशी हाजिरी आकर सतवीर सिंह प्रजापति डॉ नरेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे

मीरापुर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया प्रशांत चौधरी के लिए जनसंपर्क

 




मुज़फ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में मतदाताओं से जनसंपर्क करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह पहुंचे। जनरल वी.के. सिंह ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए बीते 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य गिनवाये और पुनः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी की जीत हेतु समर्थन मांगा। क्षेत्रवासियों ने भी भव्य स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत का आशीर्वाद दिया।।

चंद्रशेखर आजाद ने सदर विधानसभा में परवेज आलम के लिए मांगे वोट





 मुज़फ्फरनगर ।आजाद समाज पार्टी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो गरीब जनता को लूटने वाले माफिया की संपत्ति छीनकर वे मुस्लिम बस्तियों में पैसा लगाएंगे। उन्होंने पूछा कि क्या आप उनको वोट देंगे जिन्होंने प्रदेश में सिर्फ दंगा और फसाद दिया। सपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों को 18 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की घोषणा की थी। लेकिन पांच साल सरकार चलाकर कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कौन चाहता है कि मुल्क में बंटवारा हो, कौन चाहता है कि भाईचारा टूटे।

जानसठ रोड स्थित एक बैंक्वट हाल में सदर सीट से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी प्रवेज आलम के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद ने आह्वान किया कि सभी को अपनी ताकत समझनी होगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में उन्होंने साफ किया कि शिक्षक भर्ती में घोटाला किया गया है। वह जीतने के बाद बाबा का सारा मामला खोलेंगे। उन्होंने कहा कि अब जुल्म बहुत हो चुका है। समझना होगा कि जुल्म सहने वालों पर ज्यादती अधिक होती है। चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सीएए के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को प्रदर्शन करने वालों पर जो ज्यादती हुई, उसे वह भी आज नहीं भूलेंगे। कहा कि शहर में एक घर में दो बेटियों की शादी थी, लेकिन पुलिस ने घर में ज्यादती करते हुए दोनों बेटियों की शादी के लिए एकत्र किया गया दहेज बिस्मार कर दिया था। कहा कि वह समाज के लोगों पर ज्यादती की बात सुनकर आए थे। उन्होंने पुलिस में जाकर पीड़ितों के हक की बात कही थी, जिसके बाद एफआइआर लिखी गई थी। चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्होंने आम आदमी की हालत देखकर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया है। कहा कि प्रवेज आलम को उनके पिता साथ लेकर उनके पास आए थे। उन्होंने प्रवेज का हाथ उनके हाथ में देते हुए कहा था कि उसे उन्होंने उनके नाम वक्फ कर दिया। चन्द्रशेखर ने कहा कि उसी दिन उन्होंने प्रवेज को अपना छोटा भाई मान लिया था। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि अब समय आ गया है। जुल्म का जवाब वोट से देना होगा। इसलिए 10 फरवरी को सुबह होते ही सबसे पहला काम केतली के निशान पर वोट लगाने का करना है।
 उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी पहुंचे भीम आर्मी और राजनीतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं चंद्रशेखर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक भर्ती में घोटाला किया है हमारी सरकार आने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष पुरकाजी जहीर फारूकी के यहा हुई नुक्कड़ सभा में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का लोगों ने जोरदार स्वागत किया यहां चन्द्रशेखर ने पुरकाज़ी से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी उमाकिरण और सदर विधानसभा से प्रत्याशी परवेज आलम के लिए वोट मांगे और बाद में कस्बे में डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग कर भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा की हंमारे प्रति लोगों में उत्साह है लोग फर्जी नेताओं को देख चुके हैं जनता अब बदलाव चाहती है उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने वह गोरखपुर से चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं ताकि जो गरीब लोगो पर अत्याचार हुआ उनका हक छीना गया है उन्हें वह वापस दिलाने का काम करूँगा। उन्होंने बताया की गोरखपुर के एसएसपी योगी की एजेंट गिरी कर रहे है इसलिए उनको हटाने की चुनाव आयोग से मांग की गई है। प्रदेश में गठबंधन सरकार बनाएगी या नहीं इस जवाब पर चंद्रशेखर कुछ नहीं बोले उन्होंने कहा की हमारा गठबंधन जनता से है इसलिय धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर 71 साल में गरीब लोग रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए लोग अब बतलाव चाह रहे हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...