शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

पिछड़ा वर्ग को जागृत करने पहुंचे राजपाल कश्यप

 


मुजफ्फरनगर। एमएलसी एवं पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा आयोजित प्रेसवाता मे कहा कि समाजवादी पार्टी के जनसम्पर्क अभियान मे उन्होने आगरा से कैम्पेन शुरू कर मथुरा,अलीगढ,बुलन्दशहर, हापुड के बाद मुजफ्फरनगर मे पिछडे वर्ग को जागरूक करने का काम किया है। उन्होने बताया कि वे शीघ्र ही शामली औरर सहारनुपर का दौरा करेंगे। उन्होने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि 17 जातियों के आरक्षण का मुददा आज भी कोर्ट मे लम्बित पडा है। 

  ऐसे मे पिछडी जाति के लोग एकजुट होकर नेताओ की तरफ आस लगाए बैठे हैं कि कोई उनकी समस्याओ पर भी ध्यान दे। महावीर चैक स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारो से बात करते हुए राजपाल कश्यप ने उक्त विचार व्यक्त किए। प्रेसवार्ता मे विनयपाल प्रमुख, सतीश गुर्जर, सत्यवीर प्रजापति, नरेंद्र सैनी, दर्शन पाल, सुहैलदेव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अकबर शमा्र, श्रीमती दीप्ति पाल, सुमित बारी, विकिल अहलावत, नवीन कश्यप, मीडिया प्रभारी साजिद हसन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...