गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल 03 फरवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 03 फरवरी 2022*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया 04 फरवरी प्रातः 04:38 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 04:35 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 09:17 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:41 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:28*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कालसर्प दोष (kaal sarp dosh): कालसर्प दोष का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे समझने की जरूरत हैं, परेशान होने की नहीं. कुंडली में कालसर्प दोष राहु और केतु के एक साथ आने से होता है. इसके अलावा यदि सभी सात प्रमुख ग्रह राहु और केतु ग्रह की धुरी के भीतर होते हैं तो भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष उत्पन्न होता है. इस दोष की वजह से जीवन में अधिक संघर्ष रहता है. बार-बार बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं. 


कालसर्प दोष निवारण के ज्योतिषीय उपाय

- काल सर्प दोष निवारण पूजा करवाएं. 

- मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा करें.

- मंगलवार के दिन राहु और केतु के लिए अग्नि अनुष्ठान करें.

- हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

- मंगलवार के दिन सांपों को दूध पिलाएं. 

- कालसर्प दोष निवारण के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ भी फलदायी होता है.


🌷 *माघ शुक्ल तृतीया (गौरी तृतीया)* 🌷

➡ *03 फरवरी 2022 गुरुवार को माघ शुक्ल तृतीया है ।*

🙏🏻 *तृतीया तिथि को सार्वत्रिक रूप से गौरी की पूजा का निर्देश है, चाहे किसी भी मास की तृतीया तिथि हो। भविष्यपुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल तृतीया अन्य मासों की तृतीया से अधिक उत्तम है | माघ मास की तृतीया स्त्रियों को विशेष फल देती है | माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्य वृद्धिदायक गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण उत्तरपर्व में आज से शुरू होने वाले ललितातृतीया व्रत की विधि का वर्णन है जिसके करने से नारी को सौभाग्य, धन, सुख, पुत्र, रूप, लक्ष्मी, दीर्घायु तथा आरोग्य प्राप्त होता है और स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है |*

🌷 *सौभाग्यं लभते येन धनं पुत्रान्पशून्सुखम् । नारी स्वर्गं शुभं रूपमारोग्यं श्रियमुत्तमाम् ।।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व में भगवती गौरी ने धर्मराज से कहा :- माघ मास की तृतीया को गुड़ और लवण (नमक) का दान स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए अत्यंत श्रेयस्कर है भगवन शंकर की प्रिये उस दिन मोदक एवं जल का दान करें .*

🌷 *माघमासे तृतीयायां गुडस्य लवणस्य च । दानं श्रेयस्करं राजन्स्त्रीणां च पुरुषस्य च ।।* 

*तृतीयायां तु माघस्य वामदेवस्य प्रीतये । वारिदानं प्रशस्तं स्यान्मोदकानां च भारत ।।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, सृष्टि खंड के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया मन्वंतर तिथि है। उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है।*

🙏🏻 *धर्मसिंधु के अनुसार माघ मास में ईंधन, कंबल, वस्त्र, जूता, तेल, रूई से भरी रजाई, सुवर्ण, अन्न आदि के दान का बड़ा भारी फल मिलता है।*

🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

*कष्टों से मुक्ति पाने के लिए करें यह उपाय* ⤵️


👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

👉🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

👉🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*

👉🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…*

🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उन के साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उनका दर्शन करते हैं …*

🙏🏻 *..शास्त्रो के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते है….. जो जानकर पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते है कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम -कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*

🙏🏻 *


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला होगा, क्योंकि आपको अपनी संतान की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप यदि अपने मन की किसी बात को अपने जीवनसाथी से साझा करेंगे, तो उसमें आपको जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिसके कारण आपके मन का बोझ थोड़ा कम होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। आज आपको किसी भी बड़े फैसले को लेने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो आज आप चिंतित होकर कोई गलत फैसला ले सकते हैं। आज आपकी व्यापार में भी मन मुताबिक धन लाभ नहीं मिलेगा

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई नए पद की प्राप्ति हो सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्य भी आज उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग आज यदि धन का लेनदेन करेंगे, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आज आपको अपने सभी निर्णयों को शांति से लेना होगा, तभी आप सही निर्णय पर पहुंच पाएंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आज आपको अपने किसी नए कार्य को करने जाने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि यदि उन्होंने किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं, जिसमें उन्हें आशातीत सफलता प्राप्त होगी, जिसके मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहा है, उन्हें आज कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आज आपके पिताजी यदि आपको कोई बात करने को कहे, तो आपको उसमें पडने से बचना होगा, कभी कभी बड़ों की बात मानना भी अच्छा होता है। आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकते हैं, जिसमें आपको परिवार के सभी सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही निर्णय लेना बेहतर रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको अपने घर अथवा व्यापार कहीं पर भी किसी निर्णय को बुद्धि व विवेक से ही लेना होगा, तभी वह सफल हो पाएगा। आज आपके शत्रु आपको गलत सलाह देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपने उनकी सलाह मानी, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो लोग विदेशों से व्यापार करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, उनके यह प्रयास सफल होंगे। आज आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य से भला बुरा सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा दुखी होगा, लेकिन परिवार के वरिष्ठ सदस्य इस वाद विवाद को संभालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने में उसके घर जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, क्योंकि आज वह आपको मान सम्मान दिलवाएगी। यदि व्यापार में भी आज आपका अपने किसी जूनियर से कोई मनमुटाव हो, तो वह भी समाप्त होगा। आज आप अपनी वाणी की मधुरता के कारण अपने कार्य निकलवाने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आपकी माताजी को कोई नेत्रों से संबंधित कष्ट है, तो आज उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके लिए उन्हें अपने गुरुजनों अथवा अपने सीनियर से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने ससुराल पक्ष के व्यक्तियों से कोई भी बातचीत करने से पहले सावधान रहना होगा। यदि आज आपने कोई गलत बात की तो वह बात आपकी जीवनसाथी को पता चल सकती है, जिसके कारण आपके गृहस्थ जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है। आज यदि किसी से उधार लेने का सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपकी संतान के विवाह संबंधित समस्या भी समाप्त होगी, जिसके कारण वह फूले नहीं समाएंगे। सायंकाल के समय आज आप पूजा पाठ आदि करा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो वह भी कर सकते हैं। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे और आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यो की इच्छाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा, जिसके कारण आप भी प्रसन्न रहेंगे व आपका कार्य करने में भी मन लगेगा। आज आपको अपनी संतान की तरक्की देखकर आप फूले नहीं समा एंगे। आज यदि आपका अपनी माता जी से कुछ बहस बाजी हो, तो आपको उसमे चुप रहना बेहतर रहेगा, जो लोग लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित हैं, उनके कष्टों में सुधार होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्यों से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो आप को खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, जो लोग अपने भाई से किसी विषय पर सलाह मशवरा करना चाहते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि आज उन्हें अपने व्यापार के लिए कोई नया आईडिया आए, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाए और अपने सहयोगियों से अपने मन की बात छुपानी होगी, नहीं तो वह उसका लाभ ले सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन प्रेम जीवनजी रहे लोगों को आज अपने साथी की सारी बातें सुननी व समझनी होंगी, तभी वह अपने रिश्तें को आगे चला पाएंगे, नहीं तो कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके परिवार के शत्रु भी आपसे ईष्या करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, क्योंकि आज आपको ससुराल पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चों के कारण आप परेशान रहेंगे, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपके धन कोष में कमी आ सकती है। आज आपको अपने पिताजी से व्यापार को बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स लेनी होंगी, तभी आप व्यापार में मन मुताबिक लाभ कमा पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसे आप समय से पूरा करने में सफल रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग अपने जीवनसाथी के लिए किसी नए बिजनेस को कराने की सोच रहे हैं, तो उनके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है, लेकिन उसमें आपको किसी को पार्टनर बनाने से बचना बेहतर रहेगा। आज नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी कार्य को करने के लिए समय निकालने की सोच रहे हैं, तो उसे निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपका अपनी बहन से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो यह बात लम्बी खीच सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने किसी परिजन से अक्समात कोई विपरीत समाचार सुनकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसलिए आज आप सावधान रहें, जो लोग अपने कार्य छोड़कर दूसरों के कार्य को करने के लिए उत्साहित रहते हैं, उन्हें आज ऐसा करने से बचना होगा, क्योंकि नहीं तो आप लोगों का भला करेंगे और लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे, इसलिए सावधान रहे। विद्यार्थियों को भी परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी उनसे प्रसन्न रहेंगे, उनकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति आज भी हो सकती है। आज आप अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करने में सफल रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, नहीं तो आपको धन को उतार पाना मुश्किल होगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज अपने साथी के प्रति विश्वास और बढ़ेगा, जो लोग आज व्यवसाय के लिए किसी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वे उनके लिए लाभदायक रहेगी, जो लोग अपनी बहन के विवाह में आ रही समस्या को लेकर परेशान है, तो उन्हे आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप व्यवसाय के कामो मे काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार अथवा अपने माता-पिता के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...