बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

चंद्रशेखर आजाद ने सदर विधानसभा में परवेज आलम के लिए मांगे वोट





 मुज़फ्फरनगर ।आजाद समाज पार्टी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो गरीब जनता को लूटने वाले माफिया की संपत्ति छीनकर वे मुस्लिम बस्तियों में पैसा लगाएंगे। उन्होंने पूछा कि क्या आप उनको वोट देंगे जिन्होंने प्रदेश में सिर्फ दंगा और फसाद दिया। सपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों को 18 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की घोषणा की थी। लेकिन पांच साल सरकार चलाकर कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कौन चाहता है कि मुल्क में बंटवारा हो, कौन चाहता है कि भाईचारा टूटे।

जानसठ रोड स्थित एक बैंक्वट हाल में सदर सीट से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी प्रवेज आलम के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद ने आह्वान किया कि सभी को अपनी ताकत समझनी होगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में उन्होंने साफ किया कि शिक्षक भर्ती में घोटाला किया गया है। वह जीतने के बाद बाबा का सारा मामला खोलेंगे। उन्होंने कहा कि अब जुल्म बहुत हो चुका है। समझना होगा कि जुल्म सहने वालों पर ज्यादती अधिक होती है। चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सीएए के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को प्रदर्शन करने वालों पर जो ज्यादती हुई, उसे वह भी आज नहीं भूलेंगे। कहा कि शहर में एक घर में दो बेटियों की शादी थी, लेकिन पुलिस ने घर में ज्यादती करते हुए दोनों बेटियों की शादी के लिए एकत्र किया गया दहेज बिस्मार कर दिया था। कहा कि वह समाज के लोगों पर ज्यादती की बात सुनकर आए थे। उन्होंने पुलिस में जाकर पीड़ितों के हक की बात कही थी, जिसके बाद एफआइआर लिखी गई थी। चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्होंने आम आदमी की हालत देखकर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया है। कहा कि प्रवेज आलम को उनके पिता साथ लेकर उनके पास आए थे। उन्होंने प्रवेज का हाथ उनके हाथ में देते हुए कहा था कि उसे उन्होंने उनके नाम वक्फ कर दिया। चन्द्रशेखर ने कहा कि उसी दिन उन्होंने प्रवेज को अपना छोटा भाई मान लिया था। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि अब समय आ गया है। जुल्म का जवाब वोट से देना होगा। इसलिए 10 फरवरी को सुबह होते ही सबसे पहला काम केतली के निशान पर वोट लगाने का करना है।
 उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी पहुंचे भीम आर्मी और राजनीतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं चंद्रशेखर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक भर्ती में घोटाला किया है हमारी सरकार आने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष पुरकाजी जहीर फारूकी के यहा हुई नुक्कड़ सभा में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का लोगों ने जोरदार स्वागत किया यहां चन्द्रशेखर ने पुरकाज़ी से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी उमाकिरण और सदर विधानसभा से प्रत्याशी परवेज आलम के लिए वोट मांगे और बाद में कस्बे में डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग कर भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा की हंमारे प्रति लोगों में उत्साह है लोग फर्जी नेताओं को देख चुके हैं जनता अब बदलाव चाहती है उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने वह गोरखपुर से चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं ताकि जो गरीब लोगो पर अत्याचार हुआ उनका हक छीना गया है उन्हें वह वापस दिलाने का काम करूँगा। उन्होंने बताया की गोरखपुर के एसएसपी योगी की एजेंट गिरी कर रहे है इसलिए उनको हटाने की चुनाव आयोग से मांग की गई है। प्रदेश में गठबंधन सरकार बनाएगी या नहीं इस जवाब पर चंद्रशेखर कुछ नहीं बोले उन्होंने कहा की हमारा गठबंधन जनता से है इसलिय धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर 71 साल में गरीब लोग रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए लोग अब बतलाव चाह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...