गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का स्थापना दिवस समारोह

 


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का स्थापना दिवस (त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव) विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य (श्री बालाजी रथ यात्रा-मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा-विशाल भंडारा) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला था।

  परन्तु कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष स्थापना दिवस महोत्सव केवल मन्दिर प्रांगण मे ही आयोजित किया जाएगा।

  दिनांक 6 फरवरी 2022 से श्री सालासर बालाजी धाम को भव्य अलौकिक रूप से लाईटों-गुब्बारों-फूलों से सुसज्जित किया जाएगा।

इस वर्ष यह त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव दिनांक 6 फरवरी 2022 दिन रविवार से दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार तक आयोजित जायेगा। 

   जिसमें दिनांक 7 फरवरी को संध्या के समय महाआरती आयोजित होगी तथा दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को विश्व शांति हेतु मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा स्थान-हनुमान मंदिर, हनुमान चौक-शामली रोड से प्रातः 7 बजे से विगत मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा की भांति श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर तक आयोजित की जाएगी।

श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया कि इसी दिन दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को ही श्री सालासर बालाजी धाम के विशाल प्रांगण में श्री सुन्दर काण्ड पाठ व भजन गायन (नगर की सुप्रसिद्ध मंडली द्वारा) का आयोजन होगा। तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज के भोग के बाद विशाल भण्डारे के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन होगा।

   उक्त सभी कार्यक्रम कोविंड गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...