मुजफ्फरनगर । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सँस्कार भारती मुजफ्फरनगर इकाई के तत्वाधान में "भारत माता पूजन" एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से गिरधारी लाल जैन मेमो रियल स्कूल, प्रेमपुरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर विजयलक्ष्मी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना एवं सुश्री अनुराधा वर्मा एवं श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा सँस्कार भारती के ध्येय गीत से किया गया।
संस्था के जिला महामंत्री पंडित पंकज शर्मा ने पंडित मोहित शास्त्री के संग मंत्रोच्चार कर भारत माता का विधिवत पूजन कराया। सनातन परंपरानुसार सभी सदस्यों को चंदन का तिलक कर रक्षा सूत्र बाँधा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ड़ा अलका जैन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अरुण खंडेलवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सँस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र आचार्य,जिला अध्यक्ष ड़ा एस .एन चौहान, विभाग प्रमुख अ. कीर्तिवर्धन, चित्रकला विधा संयोजक श्री प्रवीण सैनी एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री मनोज वर्मा रहे।
अपने संबोधन में एस.एन चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले अनेक ऐसे क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला जिन्हें हमारे इतिहास से विस्मृत कर दिया गया। कार्यक्रम में शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसका संयोजन एवं संचालन किया कवियत्री श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने। काव्य पाठ करने वालों में प्रमुख रहे सुप्रसिद्ध कवि श्री रामकुमार रागी, श्रीमती सुनीता सोलंक,श्री राकेश दुलारा, श्री जितेंद्र पांडे,श्रीमती निधि त्यागी ,श्रीमती इंदु राठी,सुश्री अनुराधा वर्मा एवं श्री पंकज शर्मा ।अंत में कार्यक्रम अध्यक्षा ड़ा अलका जैन ने सुंदर कविता पढ़ी एवं सभी को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से वंदे मातरम गाकर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें