शनिवार, 1 जनवरी 2022

गुलाम मोहम्मद जौला के पोते को गोली मारी


मुजफ्फरनगर। बुढाना थाना क्षेत्र के गांव जौला में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला के पोते को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को बुढ़ाना सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

जौला निवासी भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद का रिश्ते का पोता आसिफ पुत्र सत्तार गांव में स्थित एक होटल के बाहर बैठा था। उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और आसिफ पर गोली चला दी। गोली लगने से आसिफ गंभीर घायल हो गया। गोली की आवाज से वहां पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...