शनिवार, 1 जनवरी 2022

बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूदने वाली थी महिला....


मुज़फ्फरनगर।पुलिस एक ओर जहां सुद्रढ़ क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयासों में लगी रहती हैं तो वही ऐसे कार्यो को भी अंजाम देती है जो इन्शानियत मानवता ओर जिंदगी को बचाने वाले होते हैं ।इसी क्रम में आज जीआरपी पुलिस ने एक महिला व उसके बच्चे को रेल के आगे कूदने से बचाया और बहूत ही पुनीत कार्य किया। वास्तव में ऐसे पैनी नजर रखने वाले कामो से पुलिस की जनता में अलग ही छवि बनती है और अन्य को भी प्रेरणा मिलती हैं।आज पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निर्देशानुसार मुज़फ्फरनगर जीआरपी थाना पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के समय मेरठ की तरफ से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक महिला रोते हुए जो अपनी गोद में एक 3 माह के बच्चे को लिए हुए थी ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास करने लगी पास में ही चेकिंग के दौरान देखा तो प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने अपनी जान को जोखिम में डालकर एक महिला जिसका नाम गुलिस्ता पत्नी मुस्तकीम निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी मुजफ्फरनगर जो रेल के सामने कूदने से बचा लिया प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में हेड कांस्टेबल की काफी प्रशंसा एवं तारीख की महिला के परिजनों से द्वारा फोन वार्ता हो गई है बुलाकर समझा-बुझाकर के सुपुर्द किया जा रहा है शेष कुशलता है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

टीवीएस शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़। रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर बस में चढ़ते समय टीवीएस शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या। बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ ग...