शनिवार, 1 जनवरी 2022

शिवचौक पर भव्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। नूतन वर्ष 2022 की पहली जनवरी को नगर के ह्रदयस्थल शिवचौक पर आज सुबह देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम में सामूहिक राष्ट्रगान में जोश व जज्बे के साथ लोगों ने शामिल होकर देश के अमर शहीदों को याद किया। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने हिंदू महासंघ के साथ मिलकर नगर के ह्रदयस्थल पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात एसडी कन्या इंटर कॉलेज, झांसी की रानी की स्काउट गाइड छात्राओं ने वंदेमातरम का गायन किया। प्रधानाचार्या व जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती रजनी गोयल, जिला स्काउट कमिश्नर भारत भूषण अरोड़ा, श्रीमती नेहा व अंजली भी इस अवसर मौजूद रहे। हम फाउंडेशन भारत के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री, हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने व देश के अमर शहीदों को याद करने के उद्देश्य से आज शिवचौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों ने भी भाग लिया। मनीष चौधरी ने कहा कि एक अक्तूबर से नगर के प्रमुख चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, अगले माह की पहली तारीख को मीनाक्षी चौक पर आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ गांव-देहात में भी इसी तरह के आयोजन होंगे और फिर देश की राजधानी में लालकिले पर भी जायेंगे। सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, अखंड हिंदुस्तान मोर्चा के राजकुमार कालरा, हिंदू क्रांति दल के राजकुमार गोयल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सतेंद्र सैलान एडवोकेट, झांसी रानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की चावला, हिंदू महासभा के डा. सतीश कुमार, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप, हिंदुत्व बुलंद सेना के अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणा, अखिल भारत हिंदू भवानी दल के विशाल वर्मा, श्रीराम सेना के अमन कुमार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहम्मद सलीम, व्यापार मंडल के गोविंद स्वरुप, विश्व हिंदू महासंघ के विशाल गोयल, भाजपा नेता सुनील तायल, संजय मदान, हिंदू नेता अशोक गुप्ता, अंकित कश्यप एडवोकेट, अभिषेक पाल एडवोकेट, विकास कश्यप एडवोकेट, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...