सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

डीएम को बताई किसानों की समस्याएं


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने चरथावल जनप्रतिनिधि ना होने से उत्पन्न क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के संबंध में मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी से मुलाकात की।  

भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर  मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी से मुलाकात की। ठाकुर पूरन सिंह ने जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को अवगत कराया कि क्योंकि इस समय चरथावल विधानसभा में कोई जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं है। जिसकी वजह से चरथावल विधानसभा में कई समस्याएं खड़ी हुई है ,जिसमें मुख्यतः सड़कों की खस्ता हालत, किसानों के गन्ने का पेमेंट ना होना, आवारा पशुओं के खुले  घूमने से फसलों का नुकसान हो जाना और भी कई प्रमुख समस्याएं हैं ।जो कि जनप्रतिनिधि के ना होने की वजह से बनी हुई हैं। इन समस्याओं पर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर में जल्द ही निवारण का आश्वासन दिया है ।

इसके पश्चात भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं सहसंयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्थित कार्यालय पर पहुंचे। सुभाष चौहान के कार्यालय पर ठाकुर पूरन सिंह के साथ पहुंचे चरथावल क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चरथावल क्षेत्र की राजनीतिक चर्चा हुई ।

ठाकुर पूरन सिंह के साथ पहुंचने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में रामअवतार प्रधान जी, कुशल पाल सिंह, डॉक्टर राकेश पुंडीर, मुकेश सोम, संदीप चौहान, दिव्य प्रताप सोलंकी एवं राजकुमार राणा ,मास्टर रमेश सोम,गिरीश भमेला मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...