सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

कपिलदेव अग्रवाल ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय परिसर में ब्लड बैंक के सामने विशाल मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता व उपचार शिविर का आयोजन किया गया इसके साथ ही अंतोदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।इन दोनों कार्यक्रमों का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मंत्री  ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं,जिनमें से आयुष्मान भारत योजना अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, उन्होंने बताया कि अभी तक इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 की एस ई सी सी सर्वे  के अनुसार चयनित लाभार्थियों को ही लाभ दिया जा रहा था, लेकिन सरकार द्वारा इसमें अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत अंतोदय राशन कार्ड धारकों को भी शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं ,जो कि सरकार द्वारा एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव ने कहा कि अंतोदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर बनाए जाएंगे, उन्होंने बताए  जनपद में 19548 अंतोदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है इसी के परिपेक्ष्य में आज जिला चिकित्सालय परिसर में विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पंकज अग्रवाल ,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  डॉ गीतांजलि वर्मा ,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पण जैन, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत डॉ आकाश त्यागी, डी जी एम शोजब जैदी,डी आइ एस एम सनी चौधरी,समाजसेवी बीना शर्मा, परामर्शदाता मनोज कुमार ,  कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...