सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

सपा जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप, पार्टी को किया बाय बाय


मुजफ्फरनगर । बीस साल समाजवादी पार्टी की सेवा करने के बाद सपा के पुराने कार्यकर्ता ने जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए सपा से  इस्तीफा दे दिया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में अब समाजवादी पार्टी की अंदरूनी कलह जगजाहिर होने लगी है वही समाजवादी पार्टी में भी मुजफ्फरनगर में क़ई गुट बने हुए है और अंतर्कलह दिखती नजर आ रही है वही आज सोमवार को सपा नेता सुमित खेड़ा ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सुमित खेड़ा ने जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी पर अपमान करने के आरोप लगाए है।

उन्होंने कहा कि पार्टी में लगातार जिलाध्यक्ष द्वारा पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए जनाधारविहिन लोगों को पार्टी के मुख्य पदों पर विराजमान किया जा रहा है। जिससे पार्टी की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। इस संबंध में जब जिलाध्यक्ष से बात की जाती है तो वह तानाशाही रवैया दिखाते हैं और पंजाबी व सिख समाज का अपमान करते हैं। जिससे मैं मानसिक रुप से परेशान होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं आज सपा के क़ई ग्रुपो पर पोस्ट वायरल होती नजर आयी ओर सुमित खेडा अपनी भड़ास निकालते नजर आए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...