बुधवार, 29 सितंबर 2021

भारतीय किसान यूनियन का जिला अस्पताल पर कब्जा, जमकर हंगामा स्टाफ से बदतमीजी





 मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आज जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को लेकर तालाबंदी की, साथ ही भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं द्वारा वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी की गई। जिला अस्पताल के कर्मचारियों एवं चिकित्सकों द्वारा इसका विरोध किया गया और जिला अस्पताल का मेन गेट बंद कर दिया गया। 

शहर कोतवाली के अंतर्गत जिला अस्पताल में आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर जबरदस्त हंगामा एवँ प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौधरी ने कहा कि हम जिला अस्पताल प्रशासन को 15 दिन का समय देते हैं भ्रष्टाचार को खत्म कर दे नहीं तो 15 दिन बाद सीएमओ ऑफिस पर ताला डाल दिया जाएगा भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सीएमएस व सीएमओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...