रविवार, 12 सितंबर 2021

तीन बच्चों को नहर में फेंक कर खुद भी कूदी महिला


देहरादून । पति के साथ विवाद के एक मामले में विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला अपने 3 बच्चों समेत शक्ति नहर में कूद गई। महिला को स्थानीय युवकों ने निकाल लिया। उन्होंने एक बच्ची को भी बाहर निकाला, लेकिन वह मर चुकी थी। दो बच्चे तेज बहाव में लापता हो गए।

बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रब्बानी (30) पत्नी शहजाद निवासी हसनपुर थाना सहसपुर अपने तीन बच्चों जिया (4), जानम (12) और जैद (10) के साथ रविवार की दोपहर शक्ति नहर पुल नंबर-1 के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रब्बानी ने पहले अपने बेटे जानम और जैद को नहर में फेंका, फिर छोटी बच्ची जिया को अपने साथ लेकर नहर में कूद गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...