रविवार, 12 सितंबर 2021

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिए आडिटोरियम बनाने और विकास को गति देने के निर्देश

 मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का खाका खींचकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


मुजफ्फरनगर में सरकारी या निजी कार्यक्रमों के लिए कोई पर्याप्त स्थान नहीं है जिस कारण सरकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसी समस्या के समाधान के लिए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम चंद्र भूषण सिंह के साथ मीटिंग कर महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भवन के पास, लाईब्रेरी के पीछे 500 सीटर ऑडिटोरियम बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं। विदित रहे, इस संबंध में पिछले सप्ताह उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है तथा यहाँ एक बडा ऑडिटोरियम बनाये जाने हेतु निर्देशित किया है।

कपिल देव ने बताया कि इस कार्य से बडे कार्यक्रमों के आयोजनों में सुविधा होगी तथा नगर के विकास को पंख लगेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार अपने मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के आधार पर चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है और विश्व पटल पर सबसे लोकप्रिय पार्टी के रूप में ख्याति प्राप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...