रविवार, 12 सितंबर 2021

चोरी के सात वाहनों सहित शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना प्रभारी जानसठ डी के त्यागी के नेतृत्व में चोरी के आठ वाहनों सहित एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं जिसके विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर व बिजनौर में हत्या का प्रयास, वाहन चोरी, अवैध शस्त्र, जैसी धाराओं में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

पकड़े गये शातिर वाहन चोर से जानसठ पुलिस टीम ने सालारपुर पुलिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये शातिर वहान चोर का नाम नजरू उर्फ नजर अब्बास पुत्र मौहम्मद अब्बास निवासी तिस्सा थाना भोपा बताया जा रहा हैं। उसके कब्जे  से जानसठ पुलिस ने सात अदद मोटर साइकिल व एक स्कूटी विभिन्न कम्पनी की (फर्जी नम्बर प्लेट की, 01 तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर। 01 कटा हुआ चेचिस व 03 फर्जी प्लेट आदि भी बरामद की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...