शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

सांडों की लड़ाई में फंसे पूर्व प्रधान व साथी की मौत


मुजफ्फरनगर । सांडों की लड़ाई के बीच बाइक फंस जाने के कारण लगी टक्कर में खतौली इलाके के पूर्व प्रधान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेला निवासी इशाक मेवाती उर्फ पौदे प्रधान (58) व ग्यासुद्दीन (56) बुधवार देर रात बाइक पर रतनपुरी से अपने गांव जा रहे थे। बताया जाता है कि बीती रात करीब 11.40 बजे कैलाशनगर के पास अंधेरे में अचानक तीन सांड़ आपस में लड़ते हुए बीच सड़क पर आ गए। सांडों ने उनकी बाइक में भी टक्कर मार दी। सांड़ों से बाइक टकराते ही दोनों ग्रामीण सड़क पर जा गिरे। दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर रतनपुरी पुलिस ने उन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया। वहां सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...