शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

बर्तन बेचने के बहाने घरों में घुसकर दर्जनों महिलाओं को ठगा


मुजफ्फरनगर । मीरापुर में नशा खुरानी गिरोह की महिला ठग दो दर्जन महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर व सम्मोहित कर लाखों रुपयों के जेवरात, बर्तन व मोबाईल लूटकर व ठगी कर ले गई। बताया जाता है कि बर्तन बेचने वाले गिरोह की महिलाओं ने घरों में महिलाओं को फुसलाकर इस कारनामे को अंजाम दिया। बताया जाता है कि कई दिनों से  लुटेरी महिलाओं का गिरोह गांव में घूम रहा था।

मीरापुर के गांव मुकल्लमपुरा में लाखों की लूट व ठगी से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। पीड़ितों की संख्या दो दर्जन से अधिक होने की संभावना है। कुछ घरों की महिलाओं को बेहोश कर तथा कुछ घरों की महिलाओं को सम्मोहित कर उनके जेवरात व बर्तन निकलवाकर ले गई। सूचना पर गांव में डायल 112 पुलिस पहुंची, लेकिन स्थानीय पुलिस मामले को छिपाने में जुटी हुई है। मीरापुर इंस्पेक्टर घटनास्थल तक नहीं पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...