रविवार, 22 अगस्त 2021

कल्याण सिंह के निधन पर रहेगा तीन दिन का राजकीय शोक


लखनऊ । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) द्वारा शनिवार रात जारी बयान में बताया गया कि कल्याण सिंह लंबे समय से बीमार थे और उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया. इसके बाद शनिवार शाम उनका निधन हो गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसादे मौर्य, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में पूर्व सीएम कल्याण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की.

इसी के साथ उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. देर रात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा गया कि मंत्रिपरिषद कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती है कि वह उनको अपने श्रीचरणों में स्थान देते हुयए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल और शक्ति प्रदान करें. 

मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा गया कि उनके निधन से जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसकी पूर्ति संभव नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है. सिंह का अंतिम संस्कार अलीगढ़ के नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...